लाइव हिंदी खबर :- बारामुला के गनई हमाम ओल्ड टाउन इलाके में आधी रात को अचानक आग लगने से हड़प्पा मच गया। यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ था। जिसमें दो दुकानें और दो मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। फायर एंड एमरजेंसी सर्विसेज इंचार्ज आजाद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के करीब 12:30 हमें सूचना मिली कि ओल्ड टाउन बारामुला में आग लगी है।
तुरंत ही हमारी टीम ने कार्रवाई शुरू की। ओल्ड टाउन बारामुला में एक फायर टेंडर और बारामुला में दो और फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। हमारी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो संरचनाओं और दो दुकानों में लगी आपको नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में दमकल विभाग की मदद की। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान और मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गये।
राहत की बात यह है रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है, लेकिन अंतिम पुष्टि जांच के बाद ही होगी। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आये फिलहाल स्थिति नियंत्रित में है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
You may also like
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
यूपी में एसएसपी की मां की तबीयत हुई खराब तो इमरजेंसी ड्यूटी से डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसकर्मी,
राहुल, तेजस्वी की जोड़ी क्या हिट होगी, कितनी मजबूती से लड़ेंगे नीतीश कुमार?,
मोदी सरकार का धमाकेदार ऑफर: घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,
60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले-ये तो मेरी पत्नी!,