पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव और बढ़ गया है। भारत द्वारा लिए गए कड़े फैसलों से पाकिस्तान की बैखलाट सामने आई है। भारत द्वारा सिंधु जल समझौता खत्म करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शहबाज शरीफ ने कहा कि किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। यह देश 240 मिलियन जनता का है, हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे हैं। यह संदेश जोरदार और साफ होना चाहिए।
शहबाज शरीफ ने यह भी कहा, "शांति हमारी प्राथमिकता है। हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे।"
भारत द्वारा सिंधु जल समझौता खत्म करने पर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने इससे पहले बौखलाहट भरा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।
बिलावल भुट्टो ने सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।
बिलावल ने इस दौरान सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की सांझी विरासत बताया और देश की जनता से एकजुट होने की अपील की और कहा कि हमारा हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं, पूरे देश को मिलकर इसका जवाब देना होगा।
बिलावल ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि उनकी (भारत) आबादी अधिक है, वह यह नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता बहादुर और गैरतमंद है, हम डटकर मुकाबला करेंगे, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।
You may also like
JEE और BTech छोड़िए! 12वीं के बाद कर सकते है ये 5 जबरदस्त कोर्स, उज्जवल भविष्य के साथ लाखों में मिलेगा सैलरी पैकेज
गाय को क़त्ल करके बनाई जाती है सेंकडो चीजे, आप भी इस्तेमाल करते है ये सब प्रोडक्ट ⤙
कनाडा में भारतीयों के लिए रहना क्यों मुश्किल हो गया है?
Haryanvi Sensation: Sapna Choudhary's High-Energy Dance on “Baran Dhata Marna” Trends Again on YouTube
स्कूल में शिक्षकों ने छात्राओं को पीटा, तीन छात्राएं अस्पताल में भर्ती