पाकिस्तान में रविवार तड़के एक बार फिर धरती हिली। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, इस बार भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई, जिसका केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर दर्ज की गई।
यह भूकंप शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 12:10 बजे आया, जिससे इस्लामाबाद, रावलपिंडी, खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के कई जिलों में अफरा-तफरी मच गई। डर के कारण बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए और खुले आसमान के नीचे रात बिताई।
दूसरे दिन महसूस किए गए झटकेइस भूकंप से ठीक 24 घंटे पहले, शनिवार को 5.4 तीव्रता वाला झटका आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में था। उस भूकंप की गहराई 102 किलोमीटर थी और इसका असर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान तक महसूस किया गया था।
कई शहरों में महसूस हुए झटकेताजा भूकंप के झटके मर्दान, मुर्री, हरिपुर, चकवाल, ताला गंग और कलर कहार सहित कई शहरों में दर्ज किए गए।
शनिवार को आए झटके भी पेशावर, स्वात, चारसद्दा, हंगू, एबटाबाद, गुजरांवाला, सियालकोट, लाहौर, टेक्सिला, शेखुपुरा आदि में महसूस किए गए थे। दो दिनों में लगातार आए भूकंपों ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है।
कोई जनहानि नहींअब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भूकंपों से किसी प्रकार की जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटकों) की आशंका के चलते लोग अभी भी सतर्क हैं।
You may also like
सहयोगी के अलावा संघ की भी सहमति ली जाएगी? पिछले प्रयोग से सबक लेकर बीजेपी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर कर रही विचार
सऊदी अरब ने एक ही दिन में आठ लोगों को फांसी पर लटकाया, सात विदेशी नागरिक, जानें किस जुर्म में हुई सजा
UP Forecast: 48 घंटे तक लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश होगी, यूपी में झमाझम बरसात जारी
क्या iPhone को रिप्लेस कर देगा AI? ऐपल के CEO टिम कुक ने बता दी अंदर की बात
दुनिया का पहला रोबोट, जिसने कर दिखाया ऐसा कमाल, देगा बॉयफ्रेंड जैसा प्रिंसेस ट्रीटमेंट!