उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी और योगी सरकार में मंत्री हेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में 53 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए बीजेपी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोमवार को पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए एनडीए की परेशानी बढ़ा दी है।
132 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टीVIDEO | Bihar Election: SBSP chief Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) expresses disappointment on not being part of the NDA, says will try to fight on 153 seats.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
He says, "We tried a lot to be part of the NDA, get some seats, we were unsuccessful. Those who did rallies, are… pic.twitter.com/7kBsRCg4Qw
एसबीएसपी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी की स्थिति बहुत मजबूत है। हमारे कार्यकर्ता काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। एनडीए से सीटें मांगी गई थीं, लेकिन हमारे हिस्से में एक भी सीट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए 53 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, जबकि कुल 132 सीट पर पार्टी मैदान में प्रत्याशी उतारेगी।
राजभर ने बीजेपी पर लगाया आरोपइससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अब अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। हम एक मोर्चा बनाएंगे और सभी 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण की 53 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि पार्टी पूर्वी यूपी से सटे बिहार के जिलों जैसे बलिया, गाजीपुर और पूर्वांचल सीमा वाले इलाकों में मजबूत है, जहां राजभर समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है।
'बीजेपी को भुगतना होगा खामियाजा'Lucknow, UP: On the Bihar elections, Minister and Suheldev Bharatiya Samaj Party chief Om Prakash Rajbhar says, "Bihar BJP leaders have given wrong feedback to the central leadership. The people of Bihar will be punished for this. When we filed nominations for two seats in the… pic.twitter.com/AkJmRUyWX8
— IANS (@ians_india) October 13, 2025
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि अभी हमारी पार्टी ने 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, आगे चलकर और प्रत्याशी चुनाव में उतरेंगे। हमारी बीजेपी से बातचीत हुई थी। प्रदेश नेतृत्व के गलत फीडबैक के कारण हमको सीटें नहीं मिली हैं। इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना होगा। ये लोग कम से कम 50 सीटों पर हारेंगे। हम लोग एक मोर्चा बना रहे हैं। उसकी भी लगभग बातचीत हो चुकी है, जो जल्द घोषित होगा।
NDA में सीट शेयरिंग के बाद नाराजगीगौरतलब है कि बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने एक दिन पहले सीट शेयरिंग फाइनल करने का ऐलान किया था। इस फॉर्मूले के तहत बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीट, जबकि आरएलएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इस सीट शेयरिंग के बाद एनडीए के घटक दलों में नाराजगी सामने आने लगी है। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा कम सीट मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं जेडीयू भी उसकी कुछ सीटें चिराग पासवान को देने पर नाराज बताई जा रही है।
You may also like
गुजरात : वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 41 कर्मियों को सम्मानित किया
ओडिशा : सीएम माझी ने दुर्गापुर पीड़िता से की बात, कहा- 'सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी'
एनडीए कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की मौत पर गहराया सस्पेंस, परिजनों ने लगाए रैगिंग और प्रताड़ना के आरोप
मध्य प्रदेशः इंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ …` दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह