Next Story
Newszop

Phalagam Attack Premanand Ji : प्रेमानंद जी महाराज ने पहलगाम हमले को लेकर जो कहा सुनकर पाकिस्तानी और आतंकियों के उड़ जाएंगे होश!

Send Push
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में काफी आक्रोश है। देशभर से सभी की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच प्रेमानंद जी महाराज ने आतंकवाद को लेकर बड़ी बात कही है। प्रेमानंद जी महाराज ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों का नाश होना चाहिए... पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले प्रेमानंद जी महाराजप्रेमानंद जी महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट 'भजन मार्ग ऑफिशियल' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए प्रेमानंद जी महाराज ने संदेश दिया है कि कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। अगर एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो। अगर एक जिला एक गांव से नष्ट हो रहा हो और एक जिला से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो ऐसे को शासन में ले लेना चाहिए। ऐसे लोगों को शासन के जरिए ही शासित किया जा सकता है। इन अधर्मियों का नाश होना चाहिए।प्रेमानंद जी महाराज आगे कहते हैं कि एक जिला एक गांव से यदि पूरा देश नष्ट हो रहा है तो ऐसे लोगों को शासन में ले लेना चाहिए। इनको शासन में लेना दंड देना ही धर्म है। अगर उसकी हिंसा नहीं होगी तो ऐसे लोग लाखों को मार देंगे। विश्व शांति के लिए ऐसे अधर्मियों पर शासन करना चाहिए। जो अपनी ही बात को समझते नहीं है। केवल अपनी मनमानी को धर्म मानकर दूसरों को दुख पहुंचाना दूसरों को विनाश करना वो कोई भी हो कहीं का भी हो किसी भी धर्म का हो ऐसे लोगों को सिर्फ दुख पहुंचाना ही स्वभाव होता। किसी भी महापुरुष ने ऐसे धर्म की रचना नहीं की जिसमें जो असहाय है जो निर्बल है उनका विनाश किया जाए। इनकी बुद्धि भ्रष्ट है ये शासन के द्वारा की काबू में किए जा सकते हैं। एक आदमी लाखों को नष्ट कर रहा है और देश को नष्ट कर रहा है ऐसा नहीं होता है।बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल हुए हैं। यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया है। यहां देश के अलग-अलग कौने से सैलानी पहुंचे हुए थे।
Loving Newspoint? Download the app now