Next Story
Newszop

स्विफ्ट बनी मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार, अर्टिगा और ब्रेजा की सेल बढ़ी, देखें टॉप 10 कारें

Send Push
Maruti Ki Top 10 Car: देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कौन-कौन सी कारें ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है और बीते मार्च में इनका कैसा परफॉर्मेंस रहा, इस सवाल का जवाब आप भी ढूंढ़ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। जी हां, बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकी और फैमिली कार वैगनआर दूसरे पायदान पर रही। इसके बाद अर्टिगा और ब्रेजा जैसी एमपीवी और एसयूवी रही।

दिलचस्प बात यह है कि मारुति की इन टॉप 4 कारों की बिक्री में पिछले महीने सालाना तौर पर भी बढ़ोतरी देखने को मिली। अब टॉप 10 में कौन-कौन सी कारें रहीं और इनकी बिक्री में सालाना रूप से कमी या बढ़ोतरी हुई, ये भी जान लीजिए।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट image

बीते मार्च में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट को 17,746 ग्राहक मिले और यह सालाना तौर पर करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। स्विफ्ट को मार्च 2024 में 15,728 ग्राहक मिले थे।


मारुति सुजुकी वैगनआर image

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर की बीते मार्च में कुल 17,175 यूनिट बिकी और यह करीब 5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।


मारुति सुजुकी अर्टिगा image

अर्टिगा एमपीवी बीते मार्च में मारुति सुजुकी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 16,804 ग्राहक मिले। अर्टिगा की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी बीते मार्च में हुई है।


मारुति सुजुकी ब्रेजा image

मारुति सुजुकी ब्रेजा की बीते महीने 16,546 यूनिट बिकी है और यह कंपनी की 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ब्रेजा की बिक्री में सालाना रूप से 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी मार्च 2025 में दिखी है।


मारुति सुजुकी डिजायर image

मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर बीते मार्च में 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 15,460 ग्राहकों ने खरीदा। डिजायर की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 3 फीसदी की कमी देखी गई है।


मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री में हालिया महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और इसे बीते मार्च में 13,669 ग्राहकों ने खरीदा। फ्रॉन्क्स की सेल में पिछले महीने 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


मारुति सुजुकी बलेनो image

प्रीमियम हैचबैक बलेनो बीते मार्च में मारुति सुजुकी की 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 12,357 ग्राहकों ने खरीदा। बलेनो की बिक्री में पिछले महीने सालाना तौर पर 21 फीसदी की कमी देखी गई है।


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा image

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बीते महीने 10,418 यूनिट बिकी है और यह सालाना तौर पर 7 फीसदी की कमी के साथ है। ग्रैंड विटारा ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी काफी अच्छी स्थिति बना रखी है।


मारुति सुजुकी ऑल्टो image

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो को बीते मार्च में 9,867 ग्राहकों ने खरीदा और यह कंपनी की 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ऑल्टो की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। मारुति की एक्सएल6, सिलेरियो, इग्निस, एस-प्रेसो, सिआज, इनविक्टो और जिम्नी जैसी गाड़ियां टॉप 10 से बाहर रहीं।


मारुति सुजुकी ईको image

मारुति सुजुकी की पॉपुलर वैन ईको को बीते मार्च में 10,409 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना तौर पर 13 फीसदी की कमी देखने को मिली। ईको हमेशा मारुति की टॉप 10 कारों में जगह बनाती है।

Loving Newspoint? Download the app now