दिलचस्प बात यह है कि मारुति की इन टॉप 4 कारों की बिक्री में पिछले महीने सालाना तौर पर भी बढ़ोतरी देखने को मिली। अब टॉप 10 में कौन-कौन सी कारें रहीं और इनकी बिक्री में सालाना रूप से कमी या बढ़ोतरी हुई, ये भी जान लीजिए।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
बीते मार्च में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट को 17,746 ग्राहक मिले और यह सालाना तौर पर करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। स्विफ्ट को मार्च 2024 में 15,728 ग्राहक मिले थे।
मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर की बीते मार्च में कुल 17,175 यूनिट बिकी और यह करीब 5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा

अर्टिगा एमपीवी बीते मार्च में मारुति सुजुकी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 16,804 ग्राहक मिले। अर्टिगा की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी बीते मार्च में हुई है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजा की बीते महीने 16,546 यूनिट बिकी है और यह कंपनी की 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ब्रेजा की बिक्री में सालाना रूप से 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी मार्च 2025 में दिखी है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर बीते मार्च में 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 15,460 ग्राहकों ने खरीदा। डिजायर की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 3 फीसदी की कमी देखी गई है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री में हालिया महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और इसे बीते मार्च में 13,669 ग्राहकों ने खरीदा। फ्रॉन्क्स की सेल में पिछले महीने 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी बलेनो
प्रीमियम हैचबैक बलेनो बीते मार्च में मारुति सुजुकी की 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 12,357 ग्राहकों ने खरीदा। बलेनो की बिक्री में पिछले महीने सालाना तौर पर 21 फीसदी की कमी देखी गई है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बीते महीने 10,418 यूनिट बिकी है और यह सालाना तौर पर 7 फीसदी की कमी के साथ है। ग्रैंड विटारा ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी काफी अच्छी स्थिति बना रखी है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो को बीते मार्च में 9,867 ग्राहकों ने खरीदा और यह कंपनी की 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ऑल्टो की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। मारुति की एक्सएल6, सिलेरियो, इग्निस, एस-प्रेसो, सिआज, इनविक्टो और जिम्नी जैसी गाड़ियां टॉप 10 से बाहर रहीं।
मारुति सुजुकी ईको
मारुति सुजुकी की पॉपुलर वैन ईको को बीते मार्च में 10,409 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना तौर पर 13 फीसदी की कमी देखने को मिली। ईको हमेशा मारुति की टॉप 10 कारों में जगह बनाती है।
You may also like
हाथ-पैरों से अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्स क्यों? कॉफी पाउडर का उपयोग करके घर पर सरल तरीके से वैक्स बनाएं
भाभी का अपने ही देवर के साथ चलता रहा अवैध संबंध, शादी के 15 साल बाद कर दिया कांड ι
पीएमईजीपी लोन योजना: व्यवसाय शुरू करने का सुनहरा अवसर
Qari Ishaq Gora: 'बिना महरम किसी भी धर्म की महिला को छूना इस्लाम में गलत…मुस्लिम औरतें गैर मर्द से चूड़ी न पहनें और न लगवाएं मेंहदी', उलेमा कारी इसहाक गोरा का बयान
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने लिया है ये संकल्प, वर्ष 2027 तक करेगी ऐसा