टीवीएस कंपनी देश का पहला CNG स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्कूटर कोई और नहीं बल्कि टीवीएस जूपिटर ही है। यह पहले से ही देश के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले और कंपनी के टॉप सेलिंग स्कूटरों में से एक है। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन ( TVS Jupiter CNG ) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सीएनजी व्हीकल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते इस स्कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह टीवीएस जूपिटर सीएनजी 226 किलोमीटर का तक जबरदस्त माइलेज देगा, जो अपने आप में एक खास है। आइए आपको इस स्कूटर की खासियतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Jupiter CNG कब होगा लॉन्च?टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था। उम्मीद है कि यह 2026 के मध्य तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा और इसे दुनिया के पहले CNG स्कूटर के रूप में पेश किया जाएगा।
डिजाइन और रेंजकॉन्सेप्ट मॉडल के मुताबिक CNG टैंक को सीट के नीचे बहुत सफाई से लगाया गया है। हालांकि, टैंक की वजह से स्कूटर में मिलने वाली डिग्गी की जगह (बूट स्पेस ) थोड़ी कम हो जाएगी। यह स्कूटर 1.4 किलोग्राम के सीएनजी टैंक के साथ आएगा और 1 किलोग्राम सीएनजी में 84 किलोमीटर तक चल सकेगा।
बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी यह स्कूटर CNG कारों की तरह बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिसका मतलब है कि यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकेगा। इसमें एक छोटा 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी होगा, जो स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में लगा होगा। टीवीएस का दावा है कि जूपिटर सीएनजी की पेट्रोल और सीएनजी को मिलाकर कुल रेंज 226 किलोमीटर होगी।
फिलिंग और इंजनCNG भरने वाला नॉजल और प्रेशर गेज डिग्गी के अंदर मौजूद होंगे। इसका मतलब है कि सीएनजी भरवाने के लिए ग्राहकों को सीट खोलनी होगी। वहीं, पेट्रोल भरने वाला नॉजल सामने के एप्रन एरिया में ही रहेगा।
इंजन और फीचर्स टीवीएस जूपिटर सीएनजी में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7.1 bhp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क देगा। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में यह CNG स्कूटर सामान्य जूपिटर स्कूटर की तरह ही होगा, लेकिन इसमें सीएनजी की बैजिंग (लोगो) लगी होगी। कंपनी सीएनजी पावर्ड स्कूटर के लिए नए कलर ऑप्श और बॉडी ग्राफिक्स भी ला सकती है। इसमें सेगमेंट में मिलने वाले सभी आधुनिक तकनीकी फीचर शामिल होंगे।
Jupiter CNG कब होगा लॉन्च?टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था। उम्मीद है कि यह 2026 के मध्य तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा और इसे दुनिया के पहले CNG स्कूटर के रूप में पेश किया जाएगा।
डिजाइन और रेंजकॉन्सेप्ट मॉडल के मुताबिक CNG टैंक को सीट के नीचे बहुत सफाई से लगाया गया है। हालांकि, टैंक की वजह से स्कूटर में मिलने वाली डिग्गी की जगह (बूट स्पेस ) थोड़ी कम हो जाएगी। यह स्कूटर 1.4 किलोग्राम के सीएनजी टैंक के साथ आएगा और 1 किलोग्राम सीएनजी में 84 किलोमीटर तक चल सकेगा।
बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी यह स्कूटर CNG कारों की तरह बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिसका मतलब है कि यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकेगा। इसमें एक छोटा 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी होगा, जो स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में लगा होगा। टीवीएस का दावा है कि जूपिटर सीएनजी की पेट्रोल और सीएनजी को मिलाकर कुल रेंज 226 किलोमीटर होगी।
फिलिंग और इंजनCNG भरने वाला नॉजल और प्रेशर गेज डिग्गी के अंदर मौजूद होंगे। इसका मतलब है कि सीएनजी भरवाने के लिए ग्राहकों को सीट खोलनी होगी। वहीं, पेट्रोल भरने वाला नॉजल सामने के एप्रन एरिया में ही रहेगा।
इंजन और फीचर्स टीवीएस जूपिटर सीएनजी में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7.1 bhp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क देगा। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में यह CNG स्कूटर सामान्य जूपिटर स्कूटर की तरह ही होगा, लेकिन इसमें सीएनजी की बैजिंग (लोगो) लगी होगी। कंपनी सीएनजी पावर्ड स्कूटर के लिए नए कलर ऑप्श और बॉडी ग्राफिक्स भी ला सकती है। इसमें सेगमेंट में मिलने वाले सभी आधुनिक तकनीकी फीचर शामिल होंगे।
You may also like

पाकिस्तान की वायरल लड़कियों की कहानी: कहां हैं दानानीर और आयशा?

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒




