अगली ख़बर
Newszop

SSC CHSL Exam City 2025: एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कब तक आएंगे एडमिट कार्ड?

Send Push
SSC CHSL Tier 1 City Intimation 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा इस महीने शुरू होने जा रही है। सेल्फ स्लॉट बुकिंग के बाद अभ्यर्थी अब सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए चेक कर सकते हैं, उनकी च्वाइस का परीक्षा शहर मिला है या नहीं। एसएससी ने 5 नवंबर को सिटी इंटीमेशन स्लिप देखने की सुविधा शुरू कर दी है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगइन करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी आसानी से देख सकते हैं। इसके बाद सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड भी जारी होंगे।

एसएससी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने CHSL परीक्षा के लिए स्लॉट सेलेक्शन का विकल्प चुना था उन्हें उनकी पसंद का परीक्षा शहर और एग्जाम डेट दी गई है। हालांकि तकनीकी कारणों की वजह से उनकी शिफ्ट में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। ऐसा यदि होता है तो आपका शहर वही रहेगा लेकिन परीक्षा का दिन या शिफ्ट अलग हो सकती है। वहीं ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 'एल्टरनेट एग्जामिनेशन सिटी' चुना था, उन्हें भी उनकी पसंद के मुताबिक परीक्षा शहर दिया गया है।

जिन कैंडिडेट्स ने सेल्फ स्लॉट बुकिंग नहीं की उन्हें उपलब्धता के आधार पर परीक्षा शहर/तारीख/शिफ्ट दी गई है। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसे उसकी पसंद का शहर नहीं मिला है तो वो आयोग की वेबसाइट पर फीडबैक पोर्टल के जरिए 8 नवंबर 2025 रात 11 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। यदि सीटें उपलब्ध रहीं तो ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग फिर से शहर आवंटित कर सकता है।


एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप कैसे देखें?

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको सबसे ऊपर Login or Register जैसा लिंक नजर आएगा।
  • इसमें अपना एसएसससी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भर दें।
  • सब्मिट करते ही आप वेबसाइट पर लॉगइन कर लेंगे। अब आपने जिस भर्ती में अप्लाई किया है, वहां CHSL का लिंक नजर आएगा।
  • सिटी स्लिप देखने का विकल्प मिलेगा।
  • इसपर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर स्टि स्लिप की डिटेल्स आ जाएगी।

सीएचएसएल एडमिट कार्ड कब आएगा?
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 12 नवंबर 2025 से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे। यानी 7-8 नवंबर को कभी भी एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा सकता है। एडमिट कार्ड में आपके एग्जाम सेंटर, पता, परीक्षा की जरूरी गाइडलाइंस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होंगी। ताजा अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें