Next Story
Newszop

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का काम कहां तक पहुंचा? BSER अजमेर से आया लेटेस्ट अपडेट

Send Push
Rajasthan Board Result News 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित की गई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल छात्र अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आरबीएसई इंटर और हाईस्कूल परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे, जिसे मैट्रिक और इंटर के छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से चेक किया जा सकेगा।बीते साल 2024 में राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया था और इस बार भी ऐसा होने की संभावना है। पहले राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होगा, जिसको लेकर हाल ही में राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपडेट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि इस पर रिजल्ट पर क्या अपडेट है।राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए 10,16,963 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं और आंसर शीट के मूल्यांकन का काम चल रहा है।' इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बने थे।इसके अलावा स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से इस बात की सलाह समय-समय पर दी जाती रहती है कि उन्हें किसी भी तरह अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें।
Loving Newspoint? Download the app now