Next Story
Newszop

करीना कपूर के आइकोनिक डांस की विदेशी बच्ची ने की कॉपी! क्यूटनेस देख लोग बोले- ये तो मिनी बेबो है!

Send Push
आए दिन सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के क्यूट डांस स्टेप्स का वीडियो वायरल होता रहता है। जिसमें वो अपने नन्हें-नन्हें पैरों से बॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए नजर आते हैं। उनकी मासूमियत भरे एक्सप्रेशन्स इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लेते हैं।

इसी बीच उज्बेकिस्तान की 6 साल की प्यारी बच्ची नरमीना सोदिकोवा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नरमीना ने बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' के Oh My Darling गाने पर करीना कपूर के मशहूर डांस स्टेप्स को दोहराया है।
बॉलीवुड के गाने पर विदेशी बच्ची का डांस image

नरमीना ने काले टॉप और स्टील-ब्लू जींस पहनकर करीना कपूर के डांस को बहुत ही खूबसूरती और कॉन्फिडेंस के साथ किया है। बच्ची के चेहरे के एक्सप्रेशन, हाथों के मूव्स और पैरों के स्टेप्स सब कुछ एकदम शानदार और क्यूटनेस से लोडेड है। उसकी क्यूटनेस और एनर्जी ने सबका दिल जीत लिया है।


देखें वायरल वीडियो​ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया और अब तक इसे 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 1 मिलियन लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में प्यार और तारीफों की बारिश कर दी हैं।

किसी ने बताया मिनी करीना, तो किसी ने सारा image

एक यूजर ने लिखा, 'करीना को इसे देखकर बहुत गर्व होग।' दूसरे ने कहा, 'इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, बहुत प्यारी है।' किसी ने उन्हें छोटी करीना कहा, तो किसी को वो सारा अली खान जैसी लगीं।

बता दें कि इस गाने में असली में करीना कपूर और ऋतिक रोशन नजर आए थे। इस फिल्म का नाम था ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, जो 2002 में आई थी। नरमीना ने इससे पहले भी कई बॉलीवुड गानों पर डांस कर रील बनाई है, जिन्हें लाखों लोग देख चुके हैं।

Loving Newspoint? Download the app now