मुकेश पटेल, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जिले के रामकोला विधानसभा के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय पूर्णवासी देहाती श्राद्ध में शामिल होने आ रहे थे। अचानक लैंडिंग से 10 मिनट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विमान को कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई है। एयरपोर्ट अर्थाटी ने दृश्यता कम होने का हवाला दिया है, जिसके बाद उनका विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो पाया। वहीं एयरपोर्ट पर भारी संख्या में मौजूद सपा नेताओं और कार्यकताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयरपोर्ट की खामियां छुपाने के लिए विमान को लैंड नहीं करने दिया।समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर से सड़क के माध्यम से कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने हाटा में स्थित मदनी मस्जिद के पक्षकार शकीर अली खान के परिवार से मुलाकात की। शकीर अली खान का निधन बीते 20 फरवरी को हार्ट अटैक से हुआ था। वहां से अखिलेश यादव स्वर्गीय पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए उनके आवास नेबुआ नौरंगिया पहुंचे। यहां अखिलेश यादव ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। कुछ समय रुकने के बाद सपा के पूर्व जिलाध्यक शुकुरुल्लाह अंसारी के घर गए, जिनकी कुछ समय पहले हार्ट अटैक से मौत हुई थी। सरकार का मौसम गड़बड़ हो रहाकुशीनगर एयरपोर्ट अथॉर्टी द्वारा एयरपोर्ट पर विमान उतरने के लिए मना करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया। पहले भी इस एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया था। एयरपोर्ट तो बिकना है, कुशीनगर एयरपोर्ट का ज्यादा प्रचार हो इसलिए अनुमति नहीं दी गई। मौसम खराब और दृश्यता का हवाला देकर अनुमति न देने पर सपा मुखिया ने कहा कि मौसम तो ठीक था, लेकिन सरकार का मौसम गड़बड़ हो रहा है। कुशीनगर एयरपोर्ट पर मौसम खराब था या पॉलिटिकल गेम था? अखिलेश ने कहा, हम सरकार के साथपहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो शहीद हुए हैं, उनके साथ पूरा देश खड़ा है। गुजरात की मां, गुजरात का बेटा, हरियाणा की बेटी ने जो खोया है, इस दुख तकलीफ को कोई कम नहीं कर सकता है। ऐसी घटना की हम सभी लोग निंदा करते हैं। ऑल पार्टी मीटिंग में सभी दल घटना के खिलाफ सरकार के फैसले के साथ खड़े हैं। कानपुर के शुभम के लिए सरकार से मांगसपा भी चाहती है कि सरकार जो ठोस कदम उठा रही है उठाए, जिन फैसलों से सरकार ने पाकिस्तान को जवाब देना चाहता है दे, उसके साथ देश खड़ा है। वहीं कानपुर के शुभम द्विवेदी के सवालों पर अखिलेश ने कहा कि सरकार उस परिवार को 5 करोड़ रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे, तभी हम उनके घर जाएंगे।
You may also like
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वरदान है कमल ककड़ी, इस विधि से खाने पर होता है लाभ ⤙
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी स्वास्थ्य टिप्स
महिला की शेर के पास बैठने की गलती, शेरनी ने दौड़ाया
भारत-पाकिस्तान तनाव: अमेरिका की रिपोर्ट में जंग की संभावना पर चिंता
कान के बाल खोलते हैं जीवन का राज, ऐसे बाल हो तो धनवान बनता है व्यक्ति, जानें कुछ ख़ास राज ⤙