Next Story
Newszop

बांदा: दलित महिला के साथ दुष्कर्म और बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

Send Push
अनिल सिंह, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां घर के बाहर चारपाई पर सो रही 55 वर्षीय मंदबुद्धि दलित महिला के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बेरहमी से उसकी पिटाई की। गंभीर रूप से घायल महिला की शनिवार सुबह इलाज के दौरान रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 अप्रैल की रात पीड़िता घर के बाहर सो रही थी। उसकी बहू अंदर कमरे में थी। उसी दौरान पास का युवक गांव की पान मसाले की दुकान पर गुटखा लेने पहुंचा। जब महिला ने उसे सामान देने से मना कर दिया तो युवक गाली-गलौज करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जबरन घसीटकर घर के पीछे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बुरी तरह पीटा। इलाज के दौरान पीड़िता की मौतपीड़िता के बेटे ने बताया कि पीड़िता को मिर्गी की बीमारी थी और घटना के बाद वह खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी रहीं। सुबह ग्रामीणों ने उन्हें इस हालत में देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस जांच जारी वहीं इस संबंध में गिरवां थानाध्यक्ष सीपी तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पीड़िता की मौत के बाद आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now