Next Story
Newszop

सिर पर लाल पगड़ी, गले में माला... जब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर पर लिपटकर रो पड़ीं महिला पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

Send Push
आर.बी. लाल, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से प्रेम नगर थाना में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी पिछले दिनों आगरा जोन हो गया। थाने वालों ने इस मौके पर विदाई समारोह पार्टी आयोजन किया पार्टी शानदार हुई लेकिन इंस्पेक्टर साहब के जाने का गम लोगों के चेहरे पर दिखा महिला पुलिसकर्मी रोती दिखाई दी तो कुछ महिला कर्मी रोते हुए इंस्पेक्टर साहब से लिपट गई। अब इसका वीडियो वायरल हुआ है, जो चर्चा बना हुआ है।



बरेली से आगरा ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर की शोहरत रीलबाज के रूप में भी थी। इसलिए इंस्पेक्टर की विदाई में गजब ड्रामा हुआ। विदाई दौरान थाने में मौजूद कई महिला पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर से गले लगकर रोती नजर आई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



भावुक होकर लिपटकर रोए पुलिसकर्मी

ट्रांसफर होना एक आम प्रक्रिया है। सभी विभागों में ऐसा होता है। कभी-कभी विदाई समारोह इतने दिलचस्प हो जाते हैं कि लोग लंबे समय तक याद रखते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब प्रेमनगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का तबादला बरेली से आगरा ज़ोन हो गया। विदाई मौके पर जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी भावुक नज़र आए। कुछ महिला पुलिसकर्मी तो रोते-रोते इंस्पेक्टर से लिपट गई। यह नजारा जिसने भी देखा, उसकी आंखें भी नम हो गईं।



इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी की पहचान खासतौर से सोशल मीडिया माध्यम से ज्यादा बढ़ी। वे रील बनाने में खूब दिलचस्पी रखते हैं। अपनी रील्स के चलते वे खासा चर्चा में भी बने रहते थे। उन्हें यह अंदाज बाकी पुलिसवालों से अलग बनाता है। यहीं वजह है कि पुलिसकर्मियों का उनके प्रति लगाव काफी ज्यादा है और विदाई समारोह में दिखा भी। वायरल हो रही वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी हो रही हैं।

Loving Newspoint? Download the app now