अगली ख़बर
Newszop

स्टालिन बिहारियों का अपमान करते हैं, फिर भी वो उन्हें अच्छे लगते हैं... अमित शाह का तेजस्वी पर बड़ा हमला

Send Push
भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीरपैंती में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा की शुरुआत उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे से की और जनता के जोश को देखते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। शाह ने कहा कि कोसी, गंडक और गंगा जैसी नदियों का पानी अब बाढ़ नहीं लाएगा, बल्कि किसानों के खेतों तक जाएगा, जिससे खेत लहलहाएंगे।


'नीतीश का हाथ मजबूत करना है या नहीं?' अमित शाह का जनता से सवाल

सभा के दौरान अमित शाह ने भीड़ से पूछा, 'एनडीए की सरकार बनानी है या नहीं, नीतीश बाबू का हाथ मजबूत करना है या नहीं?' जनता ने जोरदार ‘हां’ में जवाब दिया। शाह ने कहा कि बिहार की जनता अब यह तय कर चुकी है कि फिर से विकास की सरकार बनेगी।

'जिन्हें बिहारियों से नफरत करने वाला पसंद है, वो कैसे नेता होंगे?'तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि, 'लालू यादव के बेटे से किसी ने पूछा कि उन्हें कौन-सा मुख्यमंत्री सबसे अच्छा लगता है, तो उन्होंने कहा- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन। वही स्टालिन जिनकी पार्टी बिहारियों की तुलना बीड़ी से करती है और सनातन धर्म का अपमान करती है।' शाह ने कहा कि जो नेता ऐसे लोगों की तारीफ करते हैं, वो बिहार का भला नहीं कर सकते।

लालू जी बेटे को सीएम तो सोनिया जी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं: शाह
अमित शाह ने कहा कि 'लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। लेकिन सुन लीजिए, न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न तेजस्वी मुख्यमंत्री। दिल्ली में मोदी जी बैठे हैं और बिहार में नीतीश कुमार।'

एनडीए सरकार ने किया विकास.. अमित शाह ने गिनाए कामकेंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, 'जो लोग कहते हैं कि एनडीए ने कुछ नहीं किया, उन्हें बताना चाहता हूं- हमने मखाना बोर्ड बनाया, बरौनी का कारखाना पुनर्जीवित किया और कई चीनी मिलों को फिर से चालू किया।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'भागलपुर और आसपास के इलाकों में 25 नई चीनी मिलें शुरू करने की योजना है।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें