Next Story
Newszop

पाकिस्तान में हैं कुल कितने स्टेडियम? अगले 10 साल तक इंटरनेशनल मैच होना मुश्किल!

Send Push
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कराया था, जिसमें उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया था। हालांकि, खुद मेजबान टीम पाकिस्तान ही बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान ने अपने स्टेडियमों के रेनोवेशन पर भी खूब पैसा खर्च किया था। बता दें कि 1996 के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया था। 2009 में पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट पाकिस्तान से बैन कर दिया गया। पाकिस्तान अपने सभी मैच दुबई या यूएई में खेलती थी। पाकिस्तान में हैं कुल कितने स्टेडियम?पाकिस्तान में वैसे तो कई क्रिकेट स्टेडियम हैं। लेकिन 20 ऐसे स्टेडियम हैं जिनमें कम से कम एक इंटरनेशनल मैच खेला गया है। आइये, आपको पाकिस्तान के कुछ बड़े स्टेडियमों के बारे में बताते हैं। पाकिस्तान के सबसे बड़े स्टेडियमों की लिस्ट
  • अरबाज नियाज स्टेडियम
  • कराची नेशनल क्रिकेट स्टेडियम
  • मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
  • गद्दाफी स्टेडियम-लाहौर
  • जिन्ना स्टेडियम- गुरजनवाला
  • आयुब नेशनल स्टेडियम, क्वेटा
  • रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • इब्न ए कासिम बाग स्टेडियम- मुल्तान
  • इकबाल स्टेडियम- फैसलाबाद
  • बुगती स्टेडियम- क्वेटा
पाकिस्तान में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट होने मुश्किलपाकिस्तान ने पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला किया था और भारत के 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी थी। इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकी संगठों के केंद्रों को तबाह कर दिया। जब पाकिस्तान ने भारत के कुछ शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की तो भारतीय आर्मी ने सबसे पहले उसके नापाक इरादे को फेल किया और फिर जवाबी कार्यवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को एक झटके में तबाह कर दिया। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर तत्काल स्वदेश लौटना चाहते हैं। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने खिलाड़ियों को रावलपिंडी छोड़ने का फरमान जारी किया, क्योंकि स्टेडियम के करीब एक ड्रोन शतिग्रस्त हुआ था। जिस तरह का माहौल है उसमें टीमें पाकिस्तान आने से हिचकिचा सकती हैं। वहीं 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था। फिर लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई थी।
Loving Newspoint? Download the app now