पटना: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में चुनाव के आज आखिरी चरण की वोटिंग है। दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद बिहार में भी एक के बाद एक दो अलर्ट जारी किए गए। बिहार के DGP विनय कुमार ने इसकी जानकारी दी है। पहला अलर्ट DGP कंट्रोल रूम से जारी किया गया है।
बिहार के डीजीपी कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी
डीजीपी कंट्रोल रूम से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 'अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) के आदेशानुसार,आज दिनांक 10.11.2025 की संध्या में दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर-01 के सामने हुए कार ब्लास्ट को सन्दर्भित करते हुए पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है। निम्नलिखित बिन्दुओं पर कृपया ध्यान देते हुए कार्रवाई कृपा की जाय।'
बिहार पुलिस की ATS ने भी जारी किया अलर्टबिहार पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट बिहार के सभी IG/DIG, SSP और SP समेत रेल एसपी को भी जारी किया गया है। इस अलर्ट में लिखा गया है कि '10.11.2025 के संध्या में दिल्ली के लाल किले से सटे मेट्रो स्टेशन गेट नं०-1 के पास खड़ी एक गाड़ी में ब्लास्ट की घटना घटित हुई है, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ कुछ व्यक्तियों के मृत्यु एवं जख्मी होने की सूचना है। ज्ञात हो की बिहार में बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा। उक्त परिप्रेक्ष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने लिए सभी आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी बरती जाय एवं सभी निरोधात्मक कार्रवाई की जाय, मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर सतर्कता बरतें एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।'
बिहार के डीजीपी कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी
डीजीपी कंट्रोल रूम से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 'अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) के आदेशानुसार,आज दिनांक 10.11.2025 की संध्या में दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर-01 के सामने हुए कार ब्लास्ट को सन्दर्भित करते हुए पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है। निम्नलिखित बिन्दुओं पर कृपया ध्यान देते हुए कार्रवाई कृपा की जाय।'
- Vital installation की सुरक्षा के संबंध में। (महाबोधि मंदिर गया, हनुमान मंदिर पटना जंक्शन, बरौनी पाइप लाइन, जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पटना, हवाई अड्डा गया, हवाई अड्डा दरभंगा, बरौनी रिफाइनरी, एन०टी०पी०सी०, बाढ़, गुरु गोविन्द साहब गुरुद्वारा, इण्डियन ऑयल टर्मिनल सिपारा की सुरक्षा व्यवस्था)
- महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों, माननीय उच्च न्यायालय / अन्य न्यायालयों की सुरक्षा, विधान सभा, विधान परिषद, सभी सचिवालय, राजभवन, माननीय मुख्यमंत्री आवास, विशिष्ट व्यक्तियों के आवास की सुरक्षा ।
- विशिष्ट व्यक्तियों के परिभ्रमण, आवागमन तथा आवासन के स्थलों की सुरक्षा।
- महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, धार्मिक आयोजनों तथा धार्मिक व्यक्तित्वों की सुरक्षा। धर्म विशेष की संस्थाओं के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर निगरानी तथा सुरक्षा।
- जिला के Vulnerable Location/Heavy Footfall वाले स्थानों जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन, बड़ी दुकान, होटल, रेस्तराँ, बस अड्डा, ऑटो स्टैण्ड, हॉस्पीटल, स्कूल्स, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस निगरानी, चेकिंग, फिस्किंग तथा गश्त।
- सभी होटल, लॉज, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों तथा अन्य ठहरने के स्थानों की चेकिंग की जाए।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार डीजीपी कंट्रोल रूम का अलर्ट by hrishikesh.singh
बिहार पुलिस की ATS ने भी जारी किया अलर्टबिहार पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट बिहार के सभी IG/DIG, SSP और SP समेत रेल एसपी को भी जारी किया गया है। इस अलर्ट में लिखा गया है कि '10.11.2025 के संध्या में दिल्ली के लाल किले से सटे मेट्रो स्टेशन गेट नं०-1 के पास खड़ी एक गाड़ी में ब्लास्ट की घटना घटित हुई है, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ कुछ व्यक्तियों के मृत्यु एवं जख्मी होने की सूचना है। ज्ञात हो की बिहार में बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा। उक्त परिप्रेक्ष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने लिए सभी आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी बरती जाय एवं सभी निरोधात्मक कार्रवाई की जाय, मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर सतर्कता बरतें एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।'
बिहार पुलिस ATS का अलर्ट by hrishikesh.singh
- धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, भीड़ वाले बाजार और सार्वजनिक स्थलों यथा रेलवे / मेट्रो स्टेशनों, बड़े प्रशासनिक भवनों एवं सभी सैन्य छावनी क्षेत्र आदि जगहों पर सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ करें।
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
- सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की तत्काल जांच एवं 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
- बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए।
- संवेदनशील एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपॉइंट सुदृढ की जाए।
- संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों या परित्यक्त वस्तुओं की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
- प्राप्त आसूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया एवं सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।
- सभी स्तर पर गठित शांति समितियों एवं व्हाट्सएप्प ग्रुप को सक्रिय किया जाए और उनका भी सहयोग प्राप्त किया जाए।
- पुलिस कर्मियों को आसूचना संकलन के लिए संवेदनशील बनाया जाय एवं प्राप्त सूचना को सभी संबंधित इकाईयों के साथ साझा किया जाए।
- सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाय तथा अफवाहों का तुरंत खण्डन किया जाए एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए।
You may also like

सुबह दिल्ली में एंट्री, शाम में ब्लास्ट... बदरपुर से लाल किले तक कैसे पहुंची धमाके वाली कार, जानें टाइमिंग

Neetishastra : कैसे मनुष्य अपनी संगति, संस्कार और संकल्प से बनाता अथवा बिगाड़ता है अपना भाग्य

धर्मेंद्र ने भोजपुरी सिनेमा में भी काट दिया था गदर, बने थे पवन सिंह के पिता, पावर स्टार उन्हें मानते हैं 'भगवान'

हरियाणा से रची गई दिल्ली ब्लास्ट की साजिश! फरीदाबाद में फिर मिला विस्फोटक, पुलिस ने दो युवकों हिरासत में लिया

कम होगा भारत पर लगाया गया टैरिफ! Donald Trump ने अब दे दिए हैं इस बात के संकेत




