कोच्चि: दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी को अपने मैदान पर खेलते हुए देखने का केरल के फैंस का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाएगा। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार मेसी का नवंबर महीने में कोच्चि में होने वाला फ्रेंडली मैच स्थगित हो गया है। हालांकि मैच के स्पॉन्सर ने यह जानकारी देते हुए अभी मैच को पूरी तरह खारिज नहीं किया है। दरअसल स्पॉन्सर ने अपने फेसबुक पेज पर इतना ही लिखा है कि फीफा से अनुमति मिलने में देरी होने के कारण मैच की नवंबर विंडो को स्थगित कर दिया गया है और इसकी नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुररहमान के ऑफिस का कहना है कि उन्हें अब तक मैच को स्थगित किए जाने के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
अगले इंटरनेशनल सेशन में आयोजन की होगी कोशिशमेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम को कोच्चि में 17 नवंबर को फ्रेंडली मैच में शिरकत करनी थी। यह मैच कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होना था।इस मैच का आयोज एंटो ऑगस्टीन और केरल का खेल विभाग मिलकर कर रहे थे। ऑगस्टीन केरल में जन्मे बिजनेसमैन हैं, जिनकी कंपनी ही इस मैच को स्पॉन्सर कर रहे है। ऑगस्टीन ही इस बारे में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन और फीफा के साथ बातचीत कर रहे थे। ऑगस्टीन ने अब अपने फेसबुक पेज पर इस मैच को स्थगित करने की घोषणा की है। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक,'फीफा की अनुमति मिलने में देरी को देखते हुए, अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ चर्चा के बाद इस मैच को नवंबर की विंडो से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब अगले इंटरनेशनल सेशन के दौरान केरल में यह मैच आयोजित करने की कोशिश होगी, जिसकी नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।'
सुरक्षा में सेंध को बनाया था अर्जेंटीना ने मुद्दामेसी और उनके साथियों के केरल नहीं आने की घोषणा स्पेनिश मीडिया ने पहले ही कर दी थी। स्पेन के मीडिया आउटलेट ला नैशियन ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि तीन बार की फीफा वर्ल्ड कप विनर टीम केरल नहीं जा रही है, क्योंकि भारत इस मैच के आयोजन से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा है। वहां मैचों के दौरान लगातार सुरक्षा में सेंध लगती रहती है। इस अधिकारी ने कहा था,'हमने नवंबर में आयोजन कराने के लिए हर संभव प्रयास किया है। एक प्रतिनिधिमंडल भी मैदा और होटल आदि देखने के लिए भारत भेजा गया था, लेकिन भारत सभी आवश्यकताएं पूरी नहीं कर पा रहा है। दुर्भाग्य से भारत में लगातार सेंध लगती रहती है और हम इस मैच को नए सिरे से आयोजित करने के लिए नई तारीख की तलाश करेंगे।'
अगले साल मार्च में हो सकता है मुकाबलाइंटरनेशनल सेशन में अगला ब्रेक मार्च, 2026 में दिखाई दे रहा है, लेकिन यह ब्रेक 2026 फीफा वर्ल्ड कप से महज 3 महीने पहले होने के चलते इसमें भी ऐसे फ्रेंडली मैच के आयोजन पर संशय है। भले ही केरल के फैंस का दिल टूटा है, लेकिन भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए मेसी को अपने देश में देखने का मौका अभी बाकी है। मेसी को दिसंबर में 'GOAT Tour' के तहत कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में आना है, जो अभी तक तय लग रहा है। हालांकि इस टूर में मेसी को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा या नहीं, ये तय नहीं है। दरअसल इस टूर में अब तक मेसी का कोई भी फुटबॉल मैच प्रस्तावित नहीं है।
अगले इंटरनेशनल सेशन में आयोजन की होगी कोशिशमेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम को कोच्चि में 17 नवंबर को फ्रेंडली मैच में शिरकत करनी थी। यह मैच कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होना था।इस मैच का आयोज एंटो ऑगस्टीन और केरल का खेल विभाग मिलकर कर रहे थे। ऑगस्टीन केरल में जन्मे बिजनेसमैन हैं, जिनकी कंपनी ही इस मैच को स्पॉन्सर कर रहे है। ऑगस्टीन ही इस बारे में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन और फीफा के साथ बातचीत कर रहे थे। ऑगस्टीन ने अब अपने फेसबुक पेज पर इस मैच को स्थगित करने की घोषणा की है। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक,'फीफा की अनुमति मिलने में देरी को देखते हुए, अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ चर्चा के बाद इस मैच को नवंबर की विंडो से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब अगले इंटरनेशनल सेशन के दौरान केरल में यह मैच आयोजित करने की कोशिश होगी, जिसकी नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।'
सुरक्षा में सेंध को बनाया था अर्जेंटीना ने मुद्दामेसी और उनके साथियों के केरल नहीं आने की घोषणा स्पेनिश मीडिया ने पहले ही कर दी थी। स्पेन के मीडिया आउटलेट ला नैशियन ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि तीन बार की फीफा वर्ल्ड कप विनर टीम केरल नहीं जा रही है, क्योंकि भारत इस मैच के आयोजन से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा है। वहां मैचों के दौरान लगातार सुरक्षा में सेंध लगती रहती है। इस अधिकारी ने कहा था,'हमने नवंबर में आयोजन कराने के लिए हर संभव प्रयास किया है। एक प्रतिनिधिमंडल भी मैदा और होटल आदि देखने के लिए भारत भेजा गया था, लेकिन भारत सभी आवश्यकताएं पूरी नहीं कर पा रहा है। दुर्भाग्य से भारत में लगातार सेंध लगती रहती है और हम इस मैच को नए सिरे से आयोजित करने के लिए नई तारीख की तलाश करेंगे।'
अगले साल मार्च में हो सकता है मुकाबलाइंटरनेशनल सेशन में अगला ब्रेक मार्च, 2026 में दिखाई दे रहा है, लेकिन यह ब्रेक 2026 फीफा वर्ल्ड कप से महज 3 महीने पहले होने के चलते इसमें भी ऐसे फ्रेंडली मैच के आयोजन पर संशय है। भले ही केरल के फैंस का दिल टूटा है, लेकिन भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए मेसी को अपने देश में देखने का मौका अभी बाकी है। मेसी को दिसंबर में 'GOAT Tour' के तहत कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में आना है, जो अभी तक तय लग रहा है। हालांकि इस टूर में मेसी को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा या नहीं, ये तय नहीं है। दरअसल इस टूर में अब तक मेसी का कोई भी फुटबॉल मैच प्रस्तावित नहीं है।
You may also like

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना

Shoe Throwing Incident In Supreme Court: वकील राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, सीजेआई गवई की तरफ जूता उछालने का है आरोप




