अगली ख़बर
Newszop

बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है आतंकवाद... BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान- चेहरा दिखाकर ही वोटिंग हो

Send Push
रामबाबू मित्तल, मेरठ: भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने शनिवार को फिर अपने तीखे बयानों से सियासी माहौल गरमा दिया। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में आतंकवाद और फर्जीवाड़ा बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है। सोम ने कहा कि जो भी देश में आतंकवादी गतिविधियां होती हैं, उनमें बुर्के की आड़ का बड़ा रोल है।

हमने बिना बुर्के वाली सभी संतानों को बुलाया
मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम ने कहा, आज हमने बिना बुर्के वाली सभी संतानों को बुलाया है। अगर मैं बुर्के की बात करता हूं तो अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव जैसे नेता तुरंत मैदान में आ जाते हैं और आंदोलन की बातें करने लगते हैं, क्योंकि उन्हें भी पता है कि बुर्के की आड़ में देश में क्या-क्या होता है। उन्होंने आगे कहा, आज आतंकवाद से लेकर फर्जी पहचान तक, हर गलत काम में बुर्का एक ढाल बन गया है। अब वक्त आ गया है कि सच्चाई का सामना किया जाए।

सिंदूर की कीमत नहीं जानते अखिलेश और तेजस्वी
भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी सिंदूर की कीमत नहीं समझते। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव आज बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा बने बैठे हैं, लेकिन उन्हें सिंदूर का महत्व नहीं पता। इन लोगों को अगर किसी चीज़ की समझ है, तो बस बुर्के की।

चेहरा दिखाकर करें वोटिंग, बुर्के में फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा
बिहार चुनाव को लेकर भी सोम ने चुनाव आयोग से अपील की कि बुर्के की आड़ में होने वाले फर्जी वोटिंग पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा, हम मांग करेंगे कि मतदान के दौरान हर महिला का चेहरा देखकर ही वोट डालने दिया जाए। यह देश का संवैधानिक अधिकार है कि वोटर की पहचान स्पष्ट हो।

सोम ने सवाल उठाया कि जब मुस्लिम महिलाएं एयरपोर्ट पर चेहरा दिखाती हैं, विदेश जाती हैं तो चेहरा दिखाती हैं, लेकिन वोट डालते समय चेहरा क्यों नहीं दिखाना चाहतीं? जब हज यात्रा पर जाती हैं तो वहां भी चेहरा दिखाती है लेकिन वोटिंग के समय चेहरा ढाका हुआ क्यों?


आजम खान पर भी साधा निशाना
संगीत सोम ने आजम खान पर भी तंज कसते हुए कहा, आजम खान बोलते हैं कि जो दिया जला सकता है, वो किसी को भी जला सकता है। लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि जो बकरे की गर्दन काट सकता है, वो किसी की भी गर्दन काट सकता है। किसी बकरे काटने वाले से ये बात क्यों नहीं कही। ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाते हैं।

उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, अखिलेश कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आई तो दीपक जलाना बंद कर देंगे। क्या अब दीपावली पर दिए की जगह बकरा कटवाना शुरू करेंगे? अखिलेश जी, आप मुगलों के आखिरी शासक है और इस लिए सरकार नहीं बना सकते, इसलिए दीए की बात करना छोड़िए।

मुस्लिमों को भाजपा सरकार में भी मिल रहे हैं अधिकार
संगीत सोम ने कहा कि विपक्षी दल मुस्लिमों को भाजपा से डर दिखाकर गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा, आज भाजपा की सरकार में ही मुस्लिमों को मकान मिल रहे हैं, सिलेंडर मिल रहे हैं, राशन और आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। फिर भी कुछ लोग उन्हें डर दिखाकर वोट हासिल करना चाहते हैं।

उन्होंने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने कभी किसी मुस्लिम नेता को उभरने नहीं दिया। मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने सिर्फ वोट लिया, लेकिन मुसलमानों को नेतृत्व का अवसर नहीं दिया। फिर ओवैसी जैसे नेता को वो आगे आने देंगे, ये कैसे संभव है?

संगीत सोम का बयान बढ़ा सकता है सियासी तापमान
संगीत सोम के इस बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इसे सांप्रदायिक माहौल भड़काने वाला बयान बताया, जबकि भाजपा समर्थक इसे संगीत सोम का अपना निजी बयान बता रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें