Next Story
Newszop

डीमैट अकाउंट में भी सेंध लगा रहे हैं साइबर ठग, नोएडा में 5 लाख के शेयर किए ट्रांसफर

Send Push
नोएडा: अभी तक लोग अपने बैंक अकाउंट को ही सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन साइबर ठगों ने तरीका बदलते हुए अब डीमैट अकाउंट को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नोएडा में इस तरह का पहला मामला सामने आया है, जिसमें सेक्टर-118 के रहने वाले युवक के डीमैट अकाउंट से सभी शेयर ट्रांसफर कर लिए गए। इस बारे में पता चला तो पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि रोहित नवानी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जिस वॉलेट से अकाउंट लिंक था और जहां शेयर भेजे गए, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही इस संबंध में अन्य डिटेल निकाली जा रही है। डीमैट अकाउंट वाली कंपनी से भी शिकायतपीड़ित के अनुसार, 22 अप्रैल को अचानक उनके डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर हुए। अकाउंट में कई बड़ी कंपनियों के 500 शेयर थे। उन्होंने बताया कि सभी शेयर किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। यह सब देर रात हुआ। पीड़ित ने इस संबंध में डीमैट अकाउंट वाली कंपनी से शिकायत की और साइबर थाने भी पहुंचे। CDSL पर भी शिकायत, लेकिन नहीं मिला जवाबपीड़ित के अनुसार, 12 अप्रैल को डीमैट अकाउंट से रजिस्टर्ड उनके ईमेल पर कुछ ओटीपी आए। यह देख उन्होंने वॉलेट कंपनी के साथ-साथ सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) पर भी शिकायत की, लेकिन इस संबंध में उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद ही देर रात अचानक शेयर ट्रांसफर हुए। पुलिस ओटीपी के संबंध में जांच कर रही है। प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित के अकाउंट की बेसिक डिटेल मिलने और मोबाइल से ओटीपी भी ठगों के पास पहुंचने की बात सामने आई है। आशंका है कि पीड़ित के मोबाइल या किसी गैजेट को हैक कर वारदात की गई। बदलते तरीके से की जा रही है पुलिस जांचअभी तक साइबर ठगी के अधिकतर मामलों में या तो निवेश के नाम पर ठगी की जाती है या फिर शेयर मार्केट की जानकारी देने के नाम पर लोगों को शिकार बनाया जाता है। यह पहला मामला बताया जा रहा है, जिसमें पीड़ित के डीमैट अकाउंट से सभी शेयर ही ट्रांसफर कर लिए गए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, डीमैट अकाउंट के मामलों में शेयर ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट बनाना ठगों के लिए आसान है। उनके अकाउंट में आने वाले शेयर को अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किया जा सकता है। मजबूत पासवर्ड बनाएं, अनजान गतिविधि पर तुरंत करें शिकायतसाइबर एक्सपर्ट मोहिनी वर्मा का कहना है कि वैसे तो डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर करना इतना आसान नहीं है, लेकिन अगर किसी के पास ईमेल का एक्सेस हो तो वह इस प्रोसेस को कर सकता है। लिहाजा किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, यह आपके मोबाइल का एक्सेस दूसरे को दे सकता है। साथ ही ईमेल का पासवर्ड बेहतर बनाएं, जिससे उसे क्रैक करना आसान न हो। डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर करने या बेचने के लिए कम से कम 2 बार ओटीपी प्रोसेस करना होता है। पहली बार ही अलर्ट होकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराएं। ऐसा करने से नुकसान होने पर आगे अपनी बात को रख पाएंगे।
Loving Newspoint? Download the app now