मुंबई में सोमवार, 10 नवंबर को एक्टर और फिल्म मेकर संजय खान की पत्नी जरीन खान की प्रार्थना सभा थी। इस दुख की घड़ी में शामिल होने के दौरान, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के साथ एक छोटी सी दुर्घटना घटी। वह कार से उतरकर जैसे ही आयोजन स्थल के अंदर जा रहे थे, उनका पैर प्लैटफॉर्म से टकराया और वह लड़खड़ाकर गिर पड़े। 83 वर्षीय जितेंद्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हर किसी को उनकी चिंता सताने लगी। इस बीच यह भी अफवाह उड़ी कि चोट लगने के कारण एक्टर की तबीयत बिगड़ गई है, लेकिन अब उनके बेटे तुषार कपूर ने इन अफवाहों को खारिज किया है।
जितेंद्र जब अपना संतुलन खोने के कारण गिरे, तब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और पपाराजी मौजूद थे। एक्टर के लड़खड़ाकर गिरने पर सब एकसाथ दौड़े और उन्हें उठाया। गनीमत रही कि जितेंद्र को कोई चोट नहीं आई और वह खुद अपने बूते खड़े भी हो गए। यही नहीं, उनहोंने इसके बाद हंसते हुए घटना को टाल भी दिया।
तुषार कपूर बोले- पापा, बिल्कुल ठीक हैं
अब हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए उनके बेटे और एक्टर तुषार कपूर ने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने फैंस को आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। तुषार कपूर ने कहा, 'पापा, बिल्कुल ठीक हैं। यह बस एक मामूली घटना थी। उनका बैलेंस बिगड़ गया, वह गिरे, लेकिन कोई चोट नहीं आई।'
जरीन खान की प्रार्थना सभा में पहुंचीं हस्तियां
जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां जरीन खान की प्रार्थना सभा में सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान ऋतिक-सुजैन के अलावा उनका बेटा ऋदान, फरदीन खान खान अपनी मां के साथ, रानी मुखर्जी, सबा आजाद भी पहुंचे थे।
आखिरी बार OTT पर नजर आए थे जितेंद्र
बॉलीवुड को 'हिम्मतवाला', 'कारवां', 'परिचय' और 'तोहफा' जैसी बेहतरीन फिल्मे देने वाले जितेंद्र को आखिरी बार OTT पर 'बारिश सीजन 2' और 'अपहरण सीजन 2' में देखा गया था। 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके एक्टर को बड़े पर्दे पर पिछली बार साल 2005 में 'हो जाता है प्यार' में देखा गया। जबकि 2007 में उन्होंने 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' में कैमियो किया था।
जितेंद्र जब अपना संतुलन खोने के कारण गिरे, तब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और पपाराजी मौजूद थे। एक्टर के लड़खड़ाकर गिरने पर सब एकसाथ दौड़े और उन्हें उठाया। गनीमत रही कि जितेंद्र को कोई चोट नहीं आई और वह खुद अपने बूते खड़े भी हो गए। यही नहीं, उनहोंने इसके बाद हंसते हुए घटना को टाल भी दिया।
तुषार कपूर बोले- पापा, बिल्कुल ठीक हैं
अब हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए उनके बेटे और एक्टर तुषार कपूर ने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने फैंस को आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। तुषार कपूर ने कहा, 'पापा, बिल्कुल ठीक हैं। यह बस एक मामूली घटना थी। उनका बैलेंस बिगड़ गया, वह गिरे, लेकिन कोई चोट नहीं आई।'
जरीन खान की प्रार्थना सभा में पहुंचीं हस्तियां
जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां जरीन खान की प्रार्थना सभा में सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान ऋतिक-सुजैन के अलावा उनका बेटा ऋदान, फरदीन खान खान अपनी मां के साथ, रानी मुखर्जी, सबा आजाद भी पहुंचे थे।
आखिरी बार OTT पर नजर आए थे जितेंद्र
बॉलीवुड को 'हिम्मतवाला', 'कारवां', 'परिचय' और 'तोहफा' जैसी बेहतरीन फिल्मे देने वाले जितेंद्र को आखिरी बार OTT पर 'बारिश सीजन 2' और 'अपहरण सीजन 2' में देखा गया था। 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके एक्टर को बड़े पर्दे पर पिछली बार साल 2005 में 'हो जाता है प्यार' में देखा गया। जबकि 2007 में उन्होंने 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' में कैमियो किया था।
You may also like

बिहार चुनाव में वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़? सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल पर तोड़ी चुप्पी, जानिए

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का नया गाना 'आखिरी सलाम' रिलीज

VIDEO: Wanindu Hasaranga की घूमती गेंद पर बाबर आजम हुए क्लीन बोल्ड, तो सनथ जयसूर्या डगआउट में फूटे खुशी से

Sexy Bhabhi Video : मॉडल भाभी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, रेड स्लीवलेस साड़ी में दिए किलर पोज, सेक्सी वीडियो वायरल

भारत और भूटान मिलकर लिखेंगे नया अध्याय, जानें पीएम मोदी का दौरा क्यों है खास




