Next Story
Newszop

सूट-सलवार में पति संग डिनर करने आई थी महिला, कपड़े देख रेस्टोरेंट वालों ने गेट पर ही रोका, वीडियो ने छेड़ी बहस

Send Push
हम में से कई लोग अक्सर फैमिली के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते होंगे। रेस्टोरेंट ही एक ऐसी जगह होती है, जहां आप चैन से अपने कंफर्ट के कपड़ों में परिवार या दोस्तों के साथ खा सकते हैं। लेकिन अगर इन जगहों पर भी खाने के लिए ड्रेस कोड लागू होने लगे तो फिर रेस्टोरेंट और ऑफिस में क्या फर्क रह जाएगा।

एक बार को आप किसी क्लब में भी जाते हैं तो समझ आता है, लेकिन रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए भी ड्रेस कोड रखना समझ के बाहर है। कुछ ऐसा ही दिल्ली के रहने वाले एक कपल के साथ हुआ, जब वो एक रेस्टोरेंट में खाने गए, लेकिन उन्हें अंदर सिर्फ इसलिए नहीं आने दिया गया क्योंकि उन्होंने इंडियन कपड़े पहने हुए थे।
सूट-सलवार में नहीं मिली एंट्री image

ये घटना दिल्ली के पीतमपुरा के तुबाता रेस्टोरेंट की है। जिसमें एक कपल डिनर करने जाता है, लेकिन सिर्फ इसलिए उन्हें एंट्री नहीं मिलती क्योंकि वो ट्रेडिशनल कपड़ों में होते हैं। महिला ने कुर्ती, पजामी और दुपट्टा लिया होता है। वहीं, उनके पति ने नॉर्मल टी-शर्ट और जींस पहनी होती है। लेकिन फिर भी उन्हें बाहर रिसेप्शनिस्ट अंदर नहीं जाने देती है।



जिस पर कपल बाहर खड़े होकर रेस्टोरेंट का विरोध करता है। उनका कहना था कि इंडिया में रहकर इंडियन कपड़े पहनकर रेस्टोरेंट में खाने के लिए पाबंदी लगाई जा रही है। उन्होंने इस रूल को इंडियन कल्चर के खिलाफ बताया। जिसके बाद रेस्टोरेंट का मैनेजर बाहर निकलकर रिसेप्शनिस्ट के बर्ताव के लिए माफी मांगता है।


कपल ने रेस्टोरेंट के बाहर बनाया वीडियो​



इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर जमकर इस रेस्टोरेंट की आलोचना हुई। इस वीडियो को एक्स पर @rose_k01 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
लोगों ने दिए मिक्स रिेएक्शन image

लोगों ने इस रेस्टोरेंट पर जमकर भड़ास निकाली है। एक ने लिखा, 'ऐसे रेस्टोरेंट को बंद करना चाहिए जो हमारे कल्चर के खिलाफ है।' दूसरे ने कहा, 'वो कुछ भी पहनकर खाने आए उनकी मर्जी।' कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट का भी सपोर्ट किया। किसी ने लिखा, 'ये उनकी प्रॉपर्टी है। अगर वो ड्रेस कोड रख रहे हैं तो ये उनकी मर्जी है।' एक और ने लिखा, 'किसी और रेस्टोरेंट में खा लो, तमाशा करने की क्या जरूरत है।'

Loving Newspoint? Download the app now