Next Story
Newszop

नवजात की हालत देख कांप उठे परिजन,डॉक्टर बोलीं-मां की एक गलती से हुआ सब बर्बाद

Send Push
आमतौर पर जब किसी महिला को प्रेग्नेंसी का पता चलता है, तो वह सबसे पहले डॉक्टर से मिलती है। डॉक्टर शुरुआती जांच कराने की सलाह देते हैं और महिला की सेहत के अनुसार जरूरी दवाएं शुरू कर देते हैं, ताकि गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चा-दोनों ही सुरक्षित और स्वस्थ रहें।

लेकिन हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने न तो चार महीने तक न तो किसी गायनेकोलॉजिस्ट को दिखाया और न ही कोई जांच करवाई। औरत की यह लापरवाही उसके बच्चे पर बेहद भारी पड़ गई।


दसअरल जब महिला की डिलीवरी हुई, तो नवजात में एक जन्मजात विकृति पाई गई, जिसे देखकर खुद माता-पिता भी हैरान रह गए। डॉक्टर समरा ने इस घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है।
सभी फोटो साभार: freepik
रीढ़ की हड्डी थी बाहर image

डॉक्टर समरा मसूद बताती हैं कि, ‘हाल ही में मेरे पास एक महिला आईं जो लेबर पेन में थीं। जब उनकी डिलीवरी हुई, तो पता चला कि नवजात में एक गंभीर जन्मजात विकृति है- उसकी रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) शरीर के बाहर थी। यह एक दुर्लभ और जटिल स्थिति है, जिसमें बच्चे का सर्वाइवल बहुत ही कम होता है।

सांकेतिक तस्वीर


महिला ने 4 महीने तक नहीं कराया चेकअप image

डॉक्टर आगे बताती हैं कि उस महिला ने प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने तक कोई दवा नहीं ली थी। वह चौथे महीने में ही पहली बार डॉक्टर के पास गई, यह सोचकर कि सोनोग्राफी करानी होगी तभी डॉक्टर से दिखाएंगी।

सांकेतिक तस्वीर


बच्चे की करनी पड़ेगी सर्जरी image

डॉक्टर कहती हैं कि अब उस बच्चे की सर्जरी करनी पड़ेगी, लेकिन इसके बावजूद भी यह कहना मुश्किल है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी पाएगा या नहीं।’

सांकेतिक तस्वीर


जन्मजात विकृतियों से बचाने में मिलती है मदद image

स्त्री रोग विशेषज्ञ बताती हैं कि फोलिक एसिड की टैबलेट प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर से ही लेना शुरू कर देनी चाहिए। यह दवा गर्भ में पल रहे शिशु को जन्मजात विकृतियों से बचाने में बेहद मददगार होती है।

सांकेतिक तस्वीर


यहां देखिए पूरा वीडियो ​


third month bleeding image

डॉक्टर कहती हैं कि, ‘मैं सभी प्रेग्नेंट महिलाओं से यही कहना चाहती हूं कि गर्भावास्था में फोलिक एसिड की टैबलेट लेना कभी न भूलें। पहले ट्राइमेस्टर में ही डॉक्टर से जरूर मिलें, ताकि इस टैबलेट को समय से शुरू किया जा सके।

सांकेतिक तस्वीर

डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए जानकारी पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Loving Newspoint? Download the app now