लखनऊ: आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) का सक्रिय सदस्य बिलाल खान लगातार अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में था और उनके इशारे में यूपी में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। यह बात उसने यूपी एटीएस की पूछताछ में कबूल की है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, तीतरों, सहारनपुर निवासी बिलाल खान से पूछताछ और उनके मोबाइल डेटा एनालिसिस से पता चला है कि उसकी चार हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों पर लगातार बातचीत होती थी।
अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के सदस्य बिलाल ने एटीएस के सामने कबूला वह एक्यूआईएस के अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था, जहां से उसे लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मिल रहे थे।
वह अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के पहले चीफ आसिम उमर संभली (संभल, उप्र का निवासी) से बहुत प्रभावित था। आसिम उमर को अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी ने अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह लगातार आसिम उमर संभली के जिहादी सिद्धांतों और भाषणों को सुनता था और आगे शेयर करता था।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, तीतरों, सहारनपुर निवासी बिलाल खान से पूछताछ और उनके मोबाइल डेटा एनालिसिस से पता चला है कि उसकी चार हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों पर लगातार बातचीत होती थी।
अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के सदस्य बिलाल ने एटीएस के सामने कबूला वह एक्यूआईएस के अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था, जहां से उसे लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मिल रहे थे।
वह अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के पहले चीफ आसिम उमर संभली (संभल, उप्र का निवासी) से बहुत प्रभावित था। आसिम उमर को अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी ने अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह लगातार आसिम उमर संभली के जिहादी सिद्धांतों और भाषणों को सुनता था और आगे शेयर करता था।
You may also like

विश्व कप जीत के बाद दीप्ति शर्मा ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल

वॉशिंगटन सुंदर बने 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज', राहिल खाजा ने सौंपा खास मेडल

Bihar Election 2025 Second Phase: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान

भारत-श्रीलंका की सेनाएं शुरू करने जा रहीं सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति'

खून गाढ़ाˈ है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें﹒




