Next Story
Newszop

'मसखरा प्रमुख की धौंस': 50% टैरिफ पर ट्रंप को सुनाकर ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

Send Push
नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर खिंचाई की है और उन्हें मसखरा प्रमुख तक दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया और यह रूस से तेल खरीदने पर जुर्माने के तौर पर किया। हालांकि, इसके साथ ही हैदराबाद के सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कूटनीतिक मोर्चे पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए आलोचना की है।



'यह मसखरा प्रमुख के द्वारा धौंस दिखाना है'

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने अमेरिकी रवैए को 'मसखरा प्रमुख द्वारा धमकाना' कहते हुए बताया कि इससे भारतीय निर्यातकों,छोटे कारोबारियों और रोजगार को नुकसान पहुंचेगा। एक एक्स पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, 'ट्रंप ने अभी भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ थोप दिया है, और उसे बढ़ाकर 50% कर दिया है, क्योंकि हम रूस से तेल खरीदते हैं। यह कूटनीति नहीं है, यह मसखरा प्रमुख के द्वारा धौंस दिखाना है, जो स्पष्ट रूप से नहीं समझता कि विश्व व्यापार कैसे काम करता है।'



'लेकिन नरेंद्र मोदी को इसकी क्या परवाह?'

लेकिन, इसके साथ ही ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने आगे लिखा है, 'इस टैरिफ से भारतीय निर्यातकों, एमएसएमई और मैन्यूफैक्चरर्स को नुकसान होगा। इससे सप्लाई चेन बाधित होंगी, एफडीआई में बाधा आएगी और रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा। लेकिन, नरेंद्र मोदी को इसकी क्या परवाह? अब कहां हैं बीजेपी के वे बाहुबली?'



'अरबपति मित्रों का खजाने भरना उचित था?'

पीएम मोदी के लिए बहुत ही तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हैदराबाद के सांसद ने लिखा, 'पिछली बार मैंने पूछा था कि क्या मोदी जी 56 इंच का अपना सीना तब दिखाएंगे, जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप 50% टैरिफ पर रुक गए। शायद हमारे नॉन-बायोलॉजिकल पीएम से वे डरे हुए हैं? क्या अपनी सामरिक स्वायत्तता बेचकर अपने अरबपति मित्रों का खजाने भरना उचित था?'



ट्रंप ने बुधवार रात को रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए जुर्माने के तौर पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। वह पहले 9 अगस्त तक डील नहीं होने पर 100% टैरिफ की भी भी धमकी दे चुके हैं। इसके साथ ही भारत पर लगने वाला अमेरिकी टैरिफ चीन से 20% और पाकिस्तान से 31% ज्यादा हो गया है।



Loving Newspoint? Download the app now