कटिहार: सर! आप तो 2005 से हैं न? सवाल सुनते ही रिपोर्टर पर टूट पड़े बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद । कटिहार से चार बार के बीजेपी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पांचवीं बार मैदान में हैं। 10 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक हॉल में बैठे तारकिशोर प्रसाद से एक स्थानीय पत्रकार सवाल पूछता है, 'सर आप तो 2005 से हैं न?' इतना सुनते ही तारकिशोर प्रसाद ने आपा खो दिया। अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और पत्रकार से मारपीट करने लगे। उन्होंने पत्रकार का हाथ मरोड़ना शुरू कर दिया और उसका माइक छीनने लगे। अब विपक्षी पार्टियां उन पर हमलावर हो गई हैं।
पत्रकार पर टूट पड़े तारकिशोर प्रसाद10 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि किसी हॉल में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बैठे हुए हैं। वहां का लोकल न्यूज का एक पत्रकार सिंगल माइक पर उनसे बात कर रहा है। तारकिशोर प्रसाद के सामने दूसरे पत्रकार भी बैठे हुए हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पत्रकार ने पूछा कि सर आप तो 2005 से हैं न? इतना सुनते ही तारकिशोर प्रसाद कुर्सी पर से खड़े होकर पत्रकार की माइक पर हाथ मार दिए। इतना से भी उनका मन नहीं भरा तो वो पत्रकार की हाथ मरोड़ने लगे। उसकी माइक छीनने लगे। तभी सामने बैठे पत्रकार भी खड़े हो गए। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के सिक्योरिटी पर्सन भी ऐक्टिव हो गए। चूंकि, वो जर्नलिस्ट माइक पर सवाल पूछ रहा था तो उसके साथी कैमरामैन ने पूरे घटना को रिकॉर्ड कर लिया। अब विपक्षी पार्टियां तारकिशोर प्रसाद से सवाल पूछ रही हैं।
कांग्रेस ने बताया बीजेपी का जंगलराजकांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'ये BJP के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद हैं। पत्रकार ने पूछा:- 20 साल में मोदी-नीतीश की सरकार ने क्या काम किया? सवाल सुनते ही तारकिशोर प्रसाद नाराज हो गए, पत्रकार का हाथ मरोड़ने लगे और मारपीट की। ये है BJP का 'जंगलराज'- जहां सवाल पूछना गुनाह है।'
सवाल सुनते क्यों झुंझला गए तारकिशोर?12वीं पास तारकिशोर प्रसाद तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तक रह चके हैं। 2005 से चार बार कटिहार के विधायक रह चुके हैं, पांचवी बार चुनावी रण में उतरे हैं। कटिहार विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने हैं। कटिहार सीट पर महागठबंधन के घटक दल वीआईपी से भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे सौरभ अग्रवाल को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही जनसुराज पार्टी ने मोहम्मद गाजी शरीफ को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री राम प्रकाश महतो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। 2005 से कटिहार विधानसभा सीट से लगातार तारकिशोर प्रसाद जीत हासिल करते आ रहे हैं, मगर इस बार उनकी राह आसान नहीं दिख रही।
पत्रकार पर टूट पड़े तारकिशोर प्रसाद10 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि किसी हॉल में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बैठे हुए हैं। वहां का लोकल न्यूज का एक पत्रकार सिंगल माइक पर उनसे बात कर रहा है। तारकिशोर प्रसाद के सामने दूसरे पत्रकार भी बैठे हुए हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पत्रकार ने पूछा कि सर आप तो 2005 से हैं न? इतना सुनते ही तारकिशोर प्रसाद कुर्सी पर से खड़े होकर पत्रकार की माइक पर हाथ मार दिए। इतना से भी उनका मन नहीं भरा तो वो पत्रकार की हाथ मरोड़ने लगे। उसकी माइक छीनने लगे। तभी सामने बैठे पत्रकार भी खड़े हो गए। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के सिक्योरिटी पर्सन भी ऐक्टिव हो गए। चूंकि, वो जर्नलिस्ट माइक पर सवाल पूछ रहा था तो उसके साथी कैमरामैन ने पूरे घटना को रिकॉर्ड कर लिया। अब विपक्षी पार्टियां तारकिशोर प्रसाद से सवाल पूछ रही हैं।
कांग्रेस ने बताया बीजेपी का जंगलराजकांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'ये BJP के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद हैं। पत्रकार ने पूछा:- 20 साल में मोदी-नीतीश की सरकार ने क्या काम किया? सवाल सुनते ही तारकिशोर प्रसाद नाराज हो गए, पत्रकार का हाथ मरोड़ने लगे और मारपीट की। ये है BJP का 'जंगलराज'- जहां सवाल पूछना गुनाह है।'
ये BJP के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद हैं।
— Congress (@INCIndia) November 10, 2025
पत्रकार ने पूछा:- 20 साल में मोदी-नीतीश की सरकार ने क्या काम किया?
सवाल सुनते ही तारकिशोर प्रसाद नाराज हो गए, पत्रकार का हाथ मरोड़ने लगे और मारपीट की।
ये है BJP का 'जंगलराज'- जहां सवाल पूछना गुनाह है। pic.twitter.com/2R9Lrk2gJn
सवाल सुनते क्यों झुंझला गए तारकिशोर?12वीं पास तारकिशोर प्रसाद तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तक रह चके हैं। 2005 से चार बार कटिहार के विधायक रह चुके हैं, पांचवी बार चुनावी रण में उतरे हैं। कटिहार विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने हैं। कटिहार सीट पर महागठबंधन के घटक दल वीआईपी से भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे सौरभ अग्रवाल को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही जनसुराज पार्टी ने मोहम्मद गाजी शरीफ को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री राम प्रकाश महतो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। 2005 से कटिहार विधानसभा सीट से लगातार तारकिशोर प्रसाद जीत हासिल करते आ रहे हैं, मगर इस बार उनकी राह आसान नहीं दिख रही।
You may also like

Govindganj Voting Live: चिराग की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और कांग्रेस के गप्पू राय में कड़ी टक्कर, जानिए वोटिंग का अपडेट

सज्जाद मुगल उर्फ सज्जाद पठान ने घर में घुसकर की थी पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या, जानिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्या किया

बैंकों की 444 दिन की एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें: जानें कौन दे रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

भेज दो चार जोड़ी ब्रांडेड जूते… व्यापारी से इस तरह रिश्वत ले रहे थे पुलिस अधिकारी, दो निलंबित; जांच के घेरे में आए 9 और पुलिसकर्मी!

क्या BSNL 5G के साथ 6G की तैयारी कर रहा है? जानें सरकार की योजनाएं




