अगली ख़बर
Newszop

मुजफ्फरनगर की जीनत कुरैशी दिल्ली में हुईं सम्मानित, गल्फ देशों में GCC से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक गाड़ा झंडा

Send Push
मुजफ्फरनगर: ऑल इंडिया जामियातुल कुरैश ने अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में शताब्दी समारोह का आयोजन किया। इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के बुढ़ाना तहसील के शापुर पल्दी गांव की बेटी ज़ीनत कुरैशी ( Zeenat Kureshi ) को सम्मानित किया गया।

यूपी से वैश्विक मंच तक
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले की बुढ़ाना तहसील के शापुर पल्दी जैसे छोटे से गांव से निकलकर ज़ीनत कुरैशी ने मनोरंजन जगत और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि शापुर पल्दी गांव जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर स्थित है।

ज़ीनत कुरैशी भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने अपने रचनात्मक कार्यों के ज़रिए युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व और सामाजिक मुद्दों को सिनेमा के माध्यम से नई दिशा दी है। समारोह में उन्हें उनके योगदान के लिए फेलिसिटेशन अवॉर्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ज़ीनत ने कहा,'यह मेरे लिए गर्व और भावनाओं का क्षण है कि मैं उस धरती की बेटी हूं जिसने मुझे संस्कार और संघर्ष दोनों सिखाए। यह सम्मान मैं युवा पीढ़ी को समर्पित करती हूं जो हमारे देश का भविष्य है।'

फिल्म जगत और उपलब्धियां
ज़ीनत कुरैशी (Zeenat Kureshi) ने हाल ही में औकात (2025) नामक म्यूज़िक वीडियो का निर्माण भी किया था। जिसने एक मिलियन भी व्यूज़ प्राप्त किए। ज़ीनत कुरैशी गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) में अरब देशों की ट्रेड कमिश्नर के रूप में भी कार्यरत हैं और इस पद पर पहुँचने वाली वे भारत की पहली महिला बनीं।

यह संगठन भारत और जीसीसी देशों के बीच व्यापारिक कूटनीति और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करता है। बता दें कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे गल्फ कंट्रीज इस संगठन का हिस्सा हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें