पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मैदान में उतरे उम्मीदवारों की प्रोफाइल पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स () की रिपोर्ट ने कई महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए हैं। एडीआर ने 1302 में से 1297 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि एक तिहाई से अधिक उम्मीदवारों का रिकॉर्ड साफ नहीं है।   
   
आपराधिक पृष्ठभूमि के आंकड़े में कुल 1297 उम्मीदवार
एडीआर ने कुल 1302 में से 1297 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर ये चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि के आंकड़े में कुल उम्मीदवार 1297 शामिल हैं।
   
आपराधिक मामले दर्ज: 415 उम्मीदवार
इनमें से 341 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं , जिसमें गैर-जमानती अपराध, 5 साल या उससे अधिक की सज़ा वाले मामले शामिल हैं।
   
संगीन अपराधों के आरोपी उम्मीदवार
गंभीर आपराधिक मामले में से 341 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर गैर-जमानती अपराध या 5 साल से अधिक की सज़ा वाले गंभीर मामले दर्ज हैं।
   
धन-बल का प्रभाव
562 उम्मीदवार (लगभग 43%) करोड़पति हैं। औसत संपत्ति: दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.44 करोड़ है। इस चरण में केवल 133 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं, जो कुल उम्मीदवारों का मात्र 10 प्रतिशत हैं।
  
आपराधिक पृष्ठभूमि के आंकड़े में कुल 1297 उम्मीदवार
एडीआर ने कुल 1302 में से 1297 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर ये चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि के आंकड़े में कुल उम्मीदवार 1297 शामिल हैं।
आपराधिक मामले दर्ज: 415 उम्मीदवार
इनमें से 341 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं , जिसमें गैर-जमानती अपराध, 5 साल या उससे अधिक की सज़ा वाले मामले शामिल हैं।
संगीन अपराधों के आरोपी उम्मीदवार
गंभीर आपराधिक मामले में से 341 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर गैर-जमानती अपराध या 5 साल से अधिक की सज़ा वाले गंभीर मामले दर्ज हैं।
धन-बल का प्रभाव
562 उम्मीदवार (लगभग 43%) करोड़पति हैं। औसत संपत्ति: दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.44 करोड़ है। इस चरण में केवल 133 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं, जो कुल उम्मीदवारों का मात्र 10 प्रतिशत हैं।
You may also like

भारतीय सेना का आर्मी स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव, ओलंपिक मिशन 2036 को नई गति

Free Dish TV Yojana : सरकार की बड़ी घोषणा, 8 लाख घरों में लगेगा फ्री डिश टीवी सेट-टॉप बॉक्स

किशमिश: शरीर की बड़ी समस्याओं का छोटा-सा हल, जानें फायदे

हाईवे खून से हो रहे लाल , अब तक 9 हजार 711 मौतें दर्ज

झारखंड: गुमला में 19 साल के लड़के ने 17 साल की गर्भवती प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट डाला




