नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल लाल नेहरू स्टेडियम में 'फिट इंडिया साइकिल रैली' और वॉकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिससे मद्देनजर कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैरिफ व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग, सीजीओ कॉम्पेक्स रोड और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध रहेगा। लोगों से इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह की गई है। ताकि ट्रैफिक जाम से बच सके। जबकि आपात कालीन वाहनों- पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को सभी मार्गों पर आवागमन की छूट होगी, हालांकि उनसे अनुरोध किया गया है कि बी.पी. मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड का उपयोग न करें।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या अस्पताल जाने से पहले अपना रूट प्लान तैयार कर लें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और अतिरिक्त समय रखें।
ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स
सेवा नगर रेड लाइट: सेवा नगर, जॉरबाग, 2nd एवेन्यू और आईएनए से आने वाला ट्रैफिक त्यागराज स्टेडियम, 4th एवेन्यू रोड और खन्ना मार्केट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
मेहर चंद मार्केट: भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। मेहर चंद मार्केट और लोधी कॉलोनी से आने वाले भारी वाहन 4th एवेन्यू रोड की ओर मोड़े जाएंगे।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड कट, लाला लाजपत राय मार्ग: मोलचंद से सीजीओ कॉम्प्लेक्स की ओर बाएं मुड़ने वाले वाहन सीधे लाला लाजपत राय मार्ग पर भेजे जाएंगे।
अटल ऊर्जा भवन रेड लाइट: लोधी रोड से आने वाला ट्रैफिक, जो प्रगति विहार रेड लाइट की ओर जाएगा, उसे अटल ऊर्जा भवन रेड लाइट से यू-टर्न लेकर वापस भेजा जाएगा।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग, सीजीओ कॉम्पेक्स रोड और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध रहेगा। लोगों से इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह की गई है। ताकि ट्रैफिक जाम से बच सके। जबकि आपात कालीन वाहनों- पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को सभी मार्गों पर आवागमन की छूट होगी, हालांकि उनसे अनुरोध किया गया है कि बी.पी. मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड का उपयोग न करें।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या अस्पताल जाने से पहले अपना रूट प्लान तैयार कर लें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और अतिरिक्त समय रखें।
TRAFFIC ADVISORY
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 9, 2025
In connection with the “Fit India Bicycle Rally” at JLN Stadium on 10.08.2025, Sunday from 7 AM onwards, traffic movement will be regulated and diverted near JLN Stadium.
📍 Avoid B.P. Marg, CGO Complex Road & nearby areas during the event
📍 Emergency vehicles… pic.twitter.com/pWluqCymSb
ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स
सेवा नगर रेड लाइट: सेवा नगर, जॉरबाग, 2nd एवेन्यू और आईएनए से आने वाला ट्रैफिक त्यागराज स्टेडियम, 4th एवेन्यू रोड और खन्ना मार्केट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
मेहर चंद मार्केट: भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। मेहर चंद मार्केट और लोधी कॉलोनी से आने वाले भारी वाहन 4th एवेन्यू रोड की ओर मोड़े जाएंगे।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड कट, लाला लाजपत राय मार्ग: मोलचंद से सीजीओ कॉम्प्लेक्स की ओर बाएं मुड़ने वाले वाहन सीधे लाला लाजपत राय मार्ग पर भेजे जाएंगे।
अटल ऊर्जा भवन रेड लाइट: लोधी रोड से आने वाला ट्रैफिक, जो प्रगति विहार रेड लाइट की ओर जाएगा, उसे अटल ऊर्जा भवन रेड लाइट से यू-टर्न लेकर वापस भेजा जाएगा।
You may also like
जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए पंजाब के दो जवानों का पैतृक गांवों में हुआ संस्कार
सीएम योगी से मिलीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
लखनऊ : यूपी विधानसभा मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू, बदला रहेगा यातायात मार्ग
वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है, देश की जनता के खिलाफ गहरी साजिश: अजय राय
पूसीरे ने माल अनलोडिंग में 2.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की