लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की जमकर सराहना की है। मायावती ने बुधवार सुबह अपने X हैंडल पर लिखा- 'पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई गौरवमय और सराहनीय।' भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाहगौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 27 निर्दोष भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत पाकिस्तान सीमा में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर ध्वस्त कर दिया गया। ये ऑपरेशन देर रात 1.05 से 1.30 के बीच किया गया। सेना ने लश्कर के ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया। अमित शाह ने सेना की तारीफ कीदूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है। मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के कुछ घंटे बाद शाह ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है और इसके लोग आतंकवाद को जड़ों से समाप्त करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है।’
You may also like
इस गांव में होती है अनोखी शादी, दूल्हे की जगह उसकी बहन लेती है दुल्हन के संग सात फेरे ˠ
घर लौटी महिला ने टूटी खिड़की देखकर लगाया पुलिस को फोन, बाथरूम का मंजर देखकर पुलिस के भी उड़े होश “ ˛
जोड़ों के दर्द से चल नहीं पा रहा था 100 KG का कछुआ, फिर इस जुगाड़ से भागने लगा ˠ
भगवान गणेश इन 6 राशियों की भक्ति से हुए बहुत प्रसन्न अब दुखो से छुटकारा दिलाने स्वयं आएंगे इनके घर
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे लोग, सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर … ˠ