नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई और तलाशी अभियान शुरू कर दी है। द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ का स्कूल, नजफगढ़ स्थित संत दर्शन पब्लिक स्कूल, शांति ज्ञान निकेतन गोयल डेयरी और प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आए हैं। धमकी मिलने की खबर मिलते ही बम स्कवायड मौके पर पहुंचा और स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तलाशी में ये बातें झूठी निकली हैं।
दिल्ली में पहले भी कई बार स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि 2025 की जनवरी से अब तक कई बार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अब तक की सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। समय-समय पर आने वाले ईमेल और कॉल में स्कूलों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बैंकों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली में पहले भी कई बार स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि 2025 की जनवरी से अब तक कई बार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अब तक की सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। समय-समय पर आने वाले ईमेल और कॉल में स्कूलों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बैंकों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
You may also like

पन्नाः दो लोगों की किस्मत चमकी, मिले बेशकीमती हीरे

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते` ने इस तरह से बचाई मालिक की जान

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत` और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay

जितनी उम्र उतने ही लो इस देसी चीज के दाने फिर` देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ




