आगरा: जिम संचालक भरत सिंघानिया की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। 26 सितंबर को उन्होंने अपनी जिम में बने केबिन के अंदर फंदे से लटक कर जान दे दी थी। भरत दयालबाग मंगलम अपार्टमेंट में अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ रहते थे। भरत की मौत से इकलौती बहन ज्योति को बड़ा सदमा लगा है। वह दहाड़े मार-मार कर रोए जा रही थी। रोते-रोते उसके मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी कि हाय मेरा दूसरा बाप भी चला गया।
दरअसल भरत सिंघानिया के पिता की मौत 15 साल पहले हो गई थी। पिता अंगद सिंह सीपीडब्ल्यूडी में काम करते थे। पिता की मौत के बाद भरत पर परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं। वह कमला नगर के पॉश एरिया में बीस्ट नाम से जिम चलाते थे। 26 सितंबर को जिम के अंदर फंदे पर लटका हुआ भरत का शव मिला था। पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह हैंगिंग आई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में भी 26 सितंबर को जिम के भीतर जाते हुए सिर्फ भरत को ही देखा गया है। भरत ने साल 2018 में यूपी लेवल का बेस्ट बॉडी बिल्डर का खिताब जीता था।
मैं तो अनाथ हो गई: ज्योतिपुलिस जानकारी में सामने आया है कि भरत ने दोपहर 3.52 मिनट पर पत्नी दीपशिखा से फोन पर बात की थी। दीपशिखा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। 7 साल पहले दोनों की शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी। भरत की बहन ज्योति ने बताया कि उसके भाई ने कभी अपनी परेशानी नहीं बताई। आखिर वह ऐसा कैसे कर सकता है। उसे क्या परेशानी थी जो उसने ऐसा कदम उठाया है। भाई की मौत से 3 दिन पहले पिता की बरसी थी। पिता की मौत के बाद मेरा सहारा भाई था। वह ही मेरे लिए पिता था। अब मैं तो अनाथ हो गई।
सोशल मीडिया पर था एक्टिवभरत सोशल मीडिया पर एक्टिव था। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उसने 551 पोस्ट अपलोड की हैं। उसके यूट्यूब पर 892 सब्सक्राइबर्स हैं। 1916 फालोअर हैं। भरत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडिया अपलोड की है। इसमें बैकग्राउंड में गाना चल रहा था- 'पता नहीं मेरी किस्मत किस कलम से लिखी गई है। जब-जब खुश रहने की कोशिश करता हूं, तब-तब मुझे एक नया दर्द मिलता है।'
दरअसल भरत सिंघानिया के पिता की मौत 15 साल पहले हो गई थी। पिता अंगद सिंह सीपीडब्ल्यूडी में काम करते थे। पिता की मौत के बाद भरत पर परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं। वह कमला नगर के पॉश एरिया में बीस्ट नाम से जिम चलाते थे। 26 सितंबर को जिम के अंदर फंदे पर लटका हुआ भरत का शव मिला था। पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह हैंगिंग आई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में भी 26 सितंबर को जिम के भीतर जाते हुए सिर्फ भरत को ही देखा गया है। भरत ने साल 2018 में यूपी लेवल का बेस्ट बॉडी बिल्डर का खिताब जीता था।
आगरा में जिम संचालक भरत सिंह की आत्महत्या के बाद बहन ज्योति के आंसू नहीं थम रहे हैं। @NavbharatTimes pic.twitter.com/bWzU9Fa6Nk
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 28, 2025
मैं तो अनाथ हो गई: ज्योतिपुलिस जानकारी में सामने आया है कि भरत ने दोपहर 3.52 मिनट पर पत्नी दीपशिखा से फोन पर बात की थी। दीपशिखा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। 7 साल पहले दोनों की शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी। भरत की बहन ज्योति ने बताया कि उसके भाई ने कभी अपनी परेशानी नहीं बताई। आखिर वह ऐसा कैसे कर सकता है। उसे क्या परेशानी थी जो उसने ऐसा कदम उठाया है। भाई की मौत से 3 दिन पहले पिता की बरसी थी। पिता की मौत के बाद मेरा सहारा भाई था। वह ही मेरे लिए पिता था। अब मैं तो अनाथ हो गई।
सोशल मीडिया पर था एक्टिवभरत सोशल मीडिया पर एक्टिव था। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उसने 551 पोस्ट अपलोड की हैं। उसके यूट्यूब पर 892 सब्सक्राइबर्स हैं। 1916 फालोअर हैं। भरत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडिया अपलोड की है। इसमें बैकग्राउंड में गाना चल रहा था- 'पता नहीं मेरी किस्मत किस कलम से लिखी गई है। जब-जब खुश रहने की कोशिश करता हूं, तब-तब मुझे एक नया दर्द मिलता है।'
You may also like
शिवपुरीः स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन
उज्जैन में 121 स्थलों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन 'गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल', तिलक और अभिषेक ने जीता ये खिताब
यानोमामी जनजाति: रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार की अनोखी परंपरा
जसरोटिया ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की मेजबानी की, कहा देश को एक सूत्र में पिरोना एवं सबको साथ लेकर विकास करने की उत्कृष्ट पहल