Next Story
Newszop

अजब तेज प्रताप का गजब किरदार! अबकी बार 'प्यार' पर परिवार का बहिष्कार, जानिए टॉप हरकतें

Send Push
पटना: मेरी मां मेरे लिए धरती पर 'भगवान' है। मेरे पिता मेरी 'दुनिया' हैं। मेरा भाई 'अर्जुन' और मैं खुद 'कृष्ण' हूं। ऐसा लगता था कि तेज प्रताप की दुनिया बस इन्हीं तीनों के आसपास घूमती है। मगर, शनिवार शाम को सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला कि वो 12 साल से किसी को दिल में बसा रखे हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर ही सोशल मीडिया पोस्ट से इंकार किया। तब तक, करवाचौथ से लेकर सात फेरे तक की तस्वीरें तैरने लगी। आखिर कितना को झुठलाते और किसको-किसको झूठा बताते। बिहार के सबसे ताकतवर सियासी परिवार के भीतर जितनी खामोशी थी, उतना ही बड़ा तूफान उमड़-घुमड़ रहा था। आखिरी फैसला कौन लेगा? तेज प्रताप के पिता लालू यादव आगे आए और सीने पर पत्थर रखकर सोशल मीडिया पर ही फैसला सुना दिए। लालू यादव ने कहा कि आज से 6 साल के लिए तेज प्रताप पार्टी और परिवार से निकाले जा रहे हैं। फिर उनके छोटे भाई तेजस्वी और बहन रोहिणी ने पिता के समर्थन में बयान दिया। जिससे पटना स्थित राबड़ी आवास पर से खामोशी छंटी। मगर, पहला मौका नहीं है, जब तेज प्रताप ने लालू परिवार को उलझन में डाला हो। 1. अनुष्का-तेज प्रताप के रिलेशनशिप पर बखेड़ालालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार शाम को एक पोस्ट आया। इसमें लिखा था, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक Relationship में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों समझेंगे।' फिर देर रात तेज प्रताप यादव ने वायरल तस्वीर को झूठा बताया है। उन्होंने X पर लिखा है, 'उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है। उनकी तस्वीरों को AI का इस्तेमाल करके गलत तरीके से एडिट किया जा रहा है। इससे उन्हें और उनके परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।' मगर, बात नहीं बनी लालू यादव ने परिवार और पार्टी से निकाल दिया। 2. होली के दिन डांस के लिए सिपाही को लगे धमकानेइस साल होली के दिन, तेज प्रताप यादव के दो वीडियो वायरल हुए। पहले वीडियो में वो एक सिपाही को ठुमका लगाने के लिए कह रहे थे। दूसरे वीडियो में वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए नजर आए। इन घटनाओं के कारण उनकी खूब आलोचना हुई। लोगों ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद भी उनमें पद का घमंड है। एक वीडियो में वो एक सिपाही से कहते हुए सुनाई दिए, 'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।' लोगों का कहना था कि सत्ता से बाहर होने के बाद भी तेज प्रताप में सत्ता की गर्मी है। हालांकि, वीडियो में तेज प्रताप ये भी कहते सुनाई दिए कि बुरा न मानो होली है। होली के दिन वो पटना में बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते हुए दिखे। वो CM नीतीश कुमार के घर के बाहर पहुंचे और चिल्लाते हुए कहा, 'पलटू चाचा कहां हैं?' बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के कारण उन पर 4,000 रुपये का चालान भी लगाया गया। 3. आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बदसलूकीतेज प्रताप यादव अक्सर पार्टी के बड़े नेताओं से टकराते रहे हैं। ऐसा कई बार हुआ है। 2018 में भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने अपने एक समर्थक को प्रदेश महासचिव बनाने के लिए खूब हंगामा किया था। उस समय प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे थे। जून 2018 में तेज प्रताप ने रामचन्द्र पूर्वे पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पूर्वे भाई-भाई को लड़वाना चाहते हैं। इसके बाद तेज प्रताप ने राजेंद्र पासवान को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनवा दिया। उन्होंने ये काम खुलकर किया था। किसी से डरे नहीं थे। तेज प्रताप के इस तरह के किस्से अक्सर चर्चा में रहते हैं। पार्टी के अंदर उनकी दबंगई चलती है, ऐसा लोग मानते हैं। 4. जगदानंद सिंह से भी तेज प्रताप का विवादतेज प्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच अनबन ने खूब चर्चा बटोरी थी। 2021 में तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ये विवाद इतना बढ़ गया कि लालू प्रसाद यादव को बीच में आना पड़ा था। जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के समर्थक आकाश यादव को छात्र राजद के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसके बाद गगन यादव को अध्यक्ष बना दिया गया था। गगन यादव को तेजस्वी यादव का समर्थक माना जाता था। हाल ही में तेज प्रताप की फेसबुक पोस्ट में दिखी लड़की, अनुष्का, आकाश यादव की बहन बताई जा रही है। 5. तेज प्रताप की शादी और फिर तलाक की अर्जीतेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच का विवाद काफी चर्चित रहा है। 2018 में दोनों ने शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही तेज प्रताप ने तलाक के लिए अर्जी दे दी। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर कई आरोप लगाए। ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। ऐश्वर्या, पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती हैं। 7 अगस्त 2019 को ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप नशे के आदी हैं। ऐश्वर्या के अनुसार, तेज प्रताप अक्सर राधा, कृष्ण और शिव की तरह कपड़े पहनते थे। वो खुद को उनका अवतार बताते थे। ऐश्वर्या का यह बयान बहुत चर्चा में रहा था। 6. अजब तेज प्रताप का गजब किरदार!तेज प्रताप यादव अक्सर अपनी धार्मिक आस्था के कारण चर्चा में रहते हैं। वे कभी कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते हैं, तो कभी शिवलिंग पर खुद से जलाभिषेक करते हैं। उनकी भक्ति का यह अनोखा अंदाज लोगों का ध्यान खींचता है। तेज प्रताप यादव का भक्ति और आस्था का मामला उनका निजी मामला है। लेकिन, सार्वजनिक जीवन में होने के कारण, उनके ऐसे रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। लोग उनके बारे में बातें करते हैं और अलग-अलग राय रखते हैं। अक्सर, तेज प्रताप यादव अपनी आस्था और भक्ति के अनोखे अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं। तेज प्रताप कभी बांसुरी बजाते श्रीकृष्ण बन जाते हैं तो कभी शिवलिंग को पकड़ कर खुद पर भी जलाभिषेक करवाते नजर आते हैं। मथुरा में साइकिलिंग, राजगीर में तीरंदाजी, और कार्यकर्ताओं को धक्का देने तक की तस्वीरें उनके मूड को दिखाती है। 7. क्या तेज प्रताप यादव अंडरग्राउंड हो गए?तेज प्रताप यादव एक सप्ताह के लिए मालदीव छुट्टियां मनाने गए थे। तेज प्रताप ने 14 मई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी लगाई थी, जिसमें 17 से 23 मई के बीच विदेश जाने की अनुमति मांगी गई थी। मालदीव यात्रा के लिए तेज प्रताप ने अनुमति मांगी थी। बताया जा रहा है कि 23 मई को तेज प्रताप मालदीव से लौटे और सीधे पटना पहुंचे। आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी में लालू यादव के साथ शामिल हुए। 24 मई को शाम में अनुष्का यादव से रिलेशन का खुलासा हुआ। तब से तेज प्रताप को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया।
Loving Newspoint? Download the app now