Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को मिले शहीद का दर्जा, आप सांसद ने कर दी ये मांग

Send Push
अभय सिंह राठौड़, कानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर की जनता नाराज है। देश के कोने-कोने से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। उधर घटना के बाद से मोदी सरकार एक के बाद एक कड़े कदम उठा रही है। इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे। अब शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग उठने लगी है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि आतंकवादियों को पूरी तरह बर्बाद किया जाए। परिवार की भावनाओं का सम्मान किया जाए।दरअसल, शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी आप प्रभारी संजय सिंह शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान आप सांसद ने शुभम के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शुभम द्विवेदी के परिजनों ने संजय सिंह को घटना की पूरी जानकारी दी है। शुभम के पिता ने बताया कि उनके बेटे की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। पिता ने की मांगशुभम के पिता ने कहा कि पत्नी के सामने ही दरिंदे आतंकवादियों ने उनके बेटे को गोली मार दी है। पिता ने बताया कि उनके बेटे को गोली लगने के बाद वहां मौजूद करीब 300 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं, संजय सिंह ने बताया कि शुभम द्विवेदी के परिवार वालों ने शुभम को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। 'सरकार करे भावनाओं का सम्मान'आप सांसद संजय सिंह ने शुभम के परिजनों की मांग पर कहा कि सरकार इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए शुभम को शहीद का दर्जा दे। आतंकवादियों को पूरी तरह बर्बाद किया जाए। संजय सिंह ने आगे कहा कि इस परिवार ने एक जवान बेटे को खो दिया है। जिसकी महज 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने इतनी क्रूरता दिखाई की पत्नी के सामने ही पति को मार दिया गया है।आप सांसद ने कहा कि हम परिवार के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते है, लेकिन सरकार को उन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए। आप सांसद ने कहा कि आतंकियों का खात्मा होना चाहिए। हम सरकार के साथ हैं।
Loving Newspoint? Download the app now