बड़वानी: जिले के सेंधवा में कथित रूप से धर्मांतरण किए जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। हालांकि धर्मांतरण के आरोपों से लोगों ने इनकार किया लेकिन इस दौरान कुछ लोगों की पिटाई हो गई। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आज ईसाई लोगों द्वारा कथित तौर पर धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के चलते हुई मारपीट पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस उठाकर ले आई थाने
सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया कि विजय डाबर, गन्दास और एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर की शिकायत पर आज रात अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आज अभिनव कॉलोनी में एक मकान में धर्मांतरण की शिकायत को लेकर हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंचे थे। वहां सात पुरुष और दो महिलाएं प्रेयर कर रहे थे और करीब 15 लोग उपस्थित थे। हंगामा होने पर गई पुलिस ने सभी व्यक्तियों को शहर थाने पर लाकर पूछताछ की।
कांग्रेस और जयस के नेता हुए इकट्ठे
उन्होंने कथनों के आधार पर बताया कि वह अपनी स्वयं की इच्छा, बिना दबाव और धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर प्रेयर कर रहे थे। इसी बीच तीन लोगों से बाहर खड़े हुए कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना के चलते कांग्रेस और जयस के नेता पुलिस थाने में इकट्ठे हो गए और उन्होंने पिटाई करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि एक भाजपा नेता के खिलाफ एक महिला को अपशब्द बोलने को लेकर शिकायत की जांच की जा रही है।
सेंधवा विधायक प्रदर्शन में फिर पहुंचे
उधर घटना का पता चलने पर सेंधवा के विधायक मोंटू सोलंकी ने शहर थाने में पहुंचकर भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ दे रही है। मोंटू सोलंकी का सार्वजनिक तौर पर तीन दिन में यह दूसरा प्रदर्शन है। हाल ही में एक निजी अस्पताल के विरुद्ध भी उन्होंने एक आदिवासी बुजुर्ग का गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक प्रदर्शन किया था।
पुलिस उठाकर ले आई थाने
सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया कि विजय डाबर, गन्दास और एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर की शिकायत पर आज रात अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आज अभिनव कॉलोनी में एक मकान में धर्मांतरण की शिकायत को लेकर हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंचे थे। वहां सात पुरुष और दो महिलाएं प्रेयर कर रहे थे और करीब 15 लोग उपस्थित थे। हंगामा होने पर गई पुलिस ने सभी व्यक्तियों को शहर थाने पर लाकर पूछताछ की।
कांग्रेस और जयस के नेता हुए इकट्ठे
उन्होंने कथनों के आधार पर बताया कि वह अपनी स्वयं की इच्छा, बिना दबाव और धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर प्रेयर कर रहे थे। इसी बीच तीन लोगों से बाहर खड़े हुए कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना के चलते कांग्रेस और जयस के नेता पुलिस थाने में इकट्ठे हो गए और उन्होंने पिटाई करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि एक भाजपा नेता के खिलाफ एक महिला को अपशब्द बोलने को लेकर शिकायत की जांच की जा रही है।
सेंधवा विधायक प्रदर्शन में फिर पहुंचे
उधर घटना का पता चलने पर सेंधवा के विधायक मोंटू सोलंकी ने शहर थाने में पहुंचकर भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ दे रही है। मोंटू सोलंकी का सार्वजनिक तौर पर तीन दिन में यह दूसरा प्रदर्शन है। हाल ही में एक निजी अस्पताल के विरुद्ध भी उन्होंने एक आदिवासी बुजुर्ग का गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक प्रदर्शन किया था।
You may also like
HPU Vacancy 2025: GATE देने वालों की मौज, बिना परीक्षा यहां मिल रही सरकारी नौकरी, महीने की सैलरी 1.67 लाख तक
बिहार में आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में 11 नाम
2025 डब्ल्यूटीटी चाइना ग्रैंड स्लैम में चीनी टीम ने सभी पांच खिताब अपने नाम किए
वह उस मैच में गेंदबाजी करते तो... जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं खेला ओवल टेस्ट, सिराज ने बताई अंदर की बात
हमास ने कैदी विनिमय के लिए शांति वार्ता की शर्तें रखीं