Next Story
Newszop

रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी को पड़ोसी ने पीट दिया, ताव में पति पिस्टल लेकर निकला गोली मारने

Send Push
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति-पत्नी के विवाद का मामला सामने आया है। ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है। लेकिन बड़ी बात ये है कि पत्नी का विवाद तो उसके मायके में रहने वाले पड़ोसी से हुआ था लेकिन पुलिस ने महिला के पति को उठाकर क्यों बंद कर दिया। आइए आपको बताते हैं।





पति ने बदला लेने को ठाना

दरअसल, ग्वालियर में रक्षाबंधन पर मायके आई महिला का उसके पड़ोसी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी ने उसे पीट दिया। महिला के पति को इस बात की खबर लगी तो उसने पत्नी की मारपीट करने वाले को गोली मारने की ठान ली। उससे बदला लेने के लिए कट्टे और कारतूस का इंतजाम किया। लेकिन ठिकाने पर पहुंच कर वारदात करता, इससे पहले उसके इरादे की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रास्ते में धर दबोच लिया और कट्टा भी जब्त कर लिया।



पुलिस ने कट्टे के साथ पकड़ा

दअरसल, शिंदे की छावनी स्थित कमल सिंह का बाग निवासी अभिषेक खटीक को पड़ाव थाना क्षेत्र के मानसिंह प्रतिमा चौराहा स्थित चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से तमंचे और कारतूस मिला है। पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया सिंधिया नगर में उसका ससुराल है। रक्षाबंधन के लिए पत्नी मायके गई हुई है। वहां पड़ोसी ने कहासुनी में उसकी पिटाई की है। पत्नी पर हाथ उठाने वाले की हत्या करना चाहता था।



पड़ोसी को गोली मारने निकला

इसलिए उसे गोली मारने के लिए हथियार लेकर घर से निकला था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा और कारतूस को जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now