ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर फैंस बेसब्र हैं। यह स्पाई-एक्शन फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रजनीकांत की 'कुली' से होगी। अब तक 'वॉर 2' के टीजर, ट्रेलर और पहले गाने 'आवन जावन' को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, अब खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 6 जगहों पर कैंची चलाई है। हालांकि, CBFC ने एक्शन सीन्स पर कहीं कोई कट नहीं लगाया है, लेकिन ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच 9 सेकेंड के सेंसुअल सीन पर जरूर कैंची चल गई है।
'बॉलीवुड हंगामा' की खबर के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'वॉर 2' के धमाकेदार एक्शन सीन्स में किसी भी तरह के बदलाव की मांग नहीं की है। लेकिन बोर्ड ने निर्माताओं को कुछ 6 बदलाव करने को कहा है। इनमें डायलॉग्स और सीन्स दोनों शामिल हैं। साथ ही कुछ 'अनुचित संदर्भों' को म्यूट करने को कहा गया है।
अश्लील इशारे और अश्लील डायलॉग पर चली कैंची
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में एक जगह डायलॉग में बोर्ड को कुछ 'अश्लील' लगा, जिसके बाद उस लाइन को बदलने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एक किरदार की ओर से कुछ दो सेकंड के 'अश्लील' हावभाव वाले सीन को भी हटाने को कहा गया है।
कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन पर चली कैंची!
सेंसर बोर्ड ने इसके साथ ही निर्माताओं से कामुक (सेंसुअल) सीन्स को 50 प्रतिशत तक कम करने के निर्देश दिए हैं। इसमें 9 सेकंड की एक फुटेज को काटना शामिल है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह 'आवन जावन' गाने में कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक हो सकता है। उनके इस लुक की इंटरनेट पर टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड ने पूरे गाने में और फिल्म में बाकी जगहों पर ऐसी झलकियों को 9 सेकंड कम कर दिया गया है।
'वॉर 2' की रनटाइम, मेकर्स ने अपनी ओर से भी छोटी की फिल्म
बहरहाल, इन बदलावों के लागू होने के बाद, 'वॉर 2' को बीते 6 अगस्त को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनटाइम 179.49 मिनट यानी 2 घंटे, 59 मिनट और 49 सेकंड है। वैसे, दिलचस्प बात यह भी है कि सिर्फ दो दिन बाद, 8 अगस्त को मेकर्स दोबारा सेंसर बोर्ड के दरवाजे पर लौटे और उन्होंने अपनी मर्जी से फिल्म को करीब 8 मिनट और छोटा करके इसे दोबारा सब्मिट किया है। इस तरह अब फिल्म की रनटाइम घटकर 171.44 मिनट (2 घंटे, 51 मिनट और 44 सेकंड) रह गई।
'वॉर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखेंगे सलमान, शाहरुख, आलिया शर्वरी!
इस बीच चर्चा ये है कि मेकर्स ने फिल्म में एक पोस्ट क्रेडिट सीन जोड़ा है। YRF स्पाई यूनिवर्स की इस छठी फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान अपने पठान और टाइगर के रोल में नजर आ सकते हैं। साथ में आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ भी होंगी। यह पोस्ट क्रेडिट सीन 'स्पाई यूनिवर्स' की अगली फिल्म 'अल्फा' के लिए टीजर का काम करेगी।
'बॉलीवुड हंगामा' की खबर के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'वॉर 2' के धमाकेदार एक्शन सीन्स में किसी भी तरह के बदलाव की मांग नहीं की है। लेकिन बोर्ड ने निर्माताओं को कुछ 6 बदलाव करने को कहा है। इनमें डायलॉग्स और सीन्स दोनों शामिल हैं। साथ ही कुछ 'अनुचित संदर्भों' को म्यूट करने को कहा गया है।
अश्लील इशारे और अश्लील डायलॉग पर चली कैंची
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में एक जगह डायलॉग में बोर्ड को कुछ 'अश्लील' लगा, जिसके बाद उस लाइन को बदलने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एक किरदार की ओर से कुछ दो सेकंड के 'अश्लील' हावभाव वाले सीन को भी हटाने को कहा गया है।
कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन पर चली कैंची!
सेंसर बोर्ड ने इसके साथ ही निर्माताओं से कामुक (सेंसुअल) सीन्स को 50 प्रतिशत तक कम करने के निर्देश दिए हैं। इसमें 9 सेकंड की एक फुटेज को काटना शामिल है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह 'आवन जावन' गाने में कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक हो सकता है। उनके इस लुक की इंटरनेट पर टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड ने पूरे गाने में और फिल्म में बाकी जगहों पर ऐसी झलकियों को 9 सेकंड कम कर दिया गया है।
'वॉर 2' की रनटाइम, मेकर्स ने अपनी ओर से भी छोटी की फिल्म
बहरहाल, इन बदलावों के लागू होने के बाद, 'वॉर 2' को बीते 6 अगस्त को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनटाइम 179.49 मिनट यानी 2 घंटे, 59 मिनट और 49 सेकंड है। वैसे, दिलचस्प बात यह भी है कि सिर्फ दो दिन बाद, 8 अगस्त को मेकर्स दोबारा सेंसर बोर्ड के दरवाजे पर लौटे और उन्होंने अपनी मर्जी से फिल्म को करीब 8 मिनट और छोटा करके इसे दोबारा सब्मिट किया है। इस तरह अब फिल्म की रनटाइम घटकर 171.44 मिनट (2 घंटे, 51 मिनट और 44 सेकंड) रह गई।
'वॉर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखेंगे सलमान, शाहरुख, आलिया शर्वरी!
इस बीच चर्चा ये है कि मेकर्स ने फिल्म में एक पोस्ट क्रेडिट सीन जोड़ा है। YRF स्पाई यूनिवर्स की इस छठी फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान अपने पठान और टाइगर के रोल में नजर आ सकते हैं। साथ में आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ भी होंगी। यह पोस्ट क्रेडिट सीन 'स्पाई यूनिवर्स' की अगली फिल्म 'अल्फा' के लिए टीजर का काम करेगी।
You may also like
रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
हाथों में थाल-आंखों में आंसू, जेल में बांधी बहिनों ने भाई को राखी
लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान
Aaj ka Kanya Rashifal 10 August 2025 : आज कन्या राशि वालों को मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
वो रिकॉर्ड, जो एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप