Rajasthan Royals Owner Gifted New Mercedes-Benz To Vaibhav Suryavanshi: कहते हैं कि टैलेंड की अगर सही समय पर पहचान हो जाए तो फिर पूरी दुनिया उसकी कायल हो जाती है। बीते सोमवार को जयपुर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो कुछ किया, उसके बाद तो पक्का इस कहावत पर लोगों को विश्वास हो गया है कि हीरा जौहरी के हाथ लग गया है और अब उसे क्रिकेट जगत में सूर्य की तरह चमकने से कोई नहीं रोक सकता। वैभव को मिला लग्जरी गिफ्टवैसे आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं, वह वैभव सूर्यवंशी की गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले आईपीएल शतक के बाद की उपलब्धियों पर है। जी हां, बीती रात जब गुजरात को हराने के बाद राजस्थान टीम जब सेलिब्रेट कर रही थी तो वहां राजस्थान रॉयल्स के मालिक कहें या अहम अधिकारी रंजीत बरठाकुर भी मौजूद थे और वो अपनी टीम के इस उदयीमान खिलाड़ी के परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने वैभव को ब्रैंड न्यू मर्सिडीज-बेंज कार गिफ्ट कर दी। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि वैभव को कौन सा मॉडल मिला है। यहां एक बात और बता दें कि वैभव की उम्र महज 14 साल है, ऐसे में वह आधिकारिक रूप से कार भी ड्राइव नहीं कर सकते हैं।
बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना अब हकीकतअब वैभव सूर्यवंशी के निजी जीवन के पन्ने पलटकर देखें तो बिहार के समस्तीपुर स्थित ताजपुर में पैदा हुए और पले-बढ़े इस क्रिकेट सेंसेशन को बचपन से ही क्रिकेट से खास लगाव हो गया और वैभव के सपनों को पंख देने में उनके माता-पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वो वैभव को 6-7 साल की उम्र में ही क्रिकेट मैच दिखाने दिल्ली लेकर आते थे। आपने सोशल मीडिया पर वैभव की एक तस्वीर भी देखी होगी, जिसमें वह अपने पैरेंट्स के साथ दिल्ली में आईपीएल मैच देख रहे थे। अब जब वैभव को बचपन में ही क्रिकेट का चस्का लग गया और उन्होंने स्पोर्ट्स में ही करियर बनाने की सोच ली तो फिर उनकी मेहनत अब रंग लाई है और विश्व पटल पर उनकी वाहवाही हो रही है।
You may also like
हरियाणा के जल संकट पर मंत्री श्रुति चौधरी ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात
तेजस्वी यादव जब अपराध, आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होंगे, आधी घटनाएं उसी दिन समाप्त हो जाएंगी : विजय सिन्हा
वांग यी ने रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की
मिस्र के राजदूत गलाल ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया जघन्य
पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण : एकनाथ शिंदे