इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अजरबैजान को अपने अत्याधुनिक JF-17 Thunder Block III फाइटर जेट की पहली खेप सौंप दी है। रिपोर्टों के मुताबिक, पहली खेप में तीन विमान सौंपे गये हैं, जिनमें एक ट्विन-सीट ट्रेनर वर्जन भी शामिल है। ये तीनों फाइटर जेट अजरबैजान में देखे गये हैं। अजरबैजान और पाकिस्तान के बीच JF-17 लड़ाकू विमान के लिए 1.6 अरब डॉलर से 4.6 अरब डॉलर के बीच समझौता हुआ था, जिसके तहत कुल 40 JF-17 विमानों की आपूर्ति की जानी है।
इस सौदे का पहला चरण आठ Block III लड़ाकू विमानों से शुरू हुआ है, जिनमें छह सिंगल-सीट JF-17C और दो JF-17D LIFT ट्रेनर शामिल हैं। अजरबैजान ने अपने एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने के लिए ये समझौता किया था, जिसका आर्मीनिया के साथ तनाव रहता है। हालांकि पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में दोनों देशों के बीच शांति समझौता करवाया था। अजरबैजान ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था।
पाकिस्तान ने अजरबैजान को सौंपे JF-17 लड़ाकू विमान
रिपोर्ट के मुताबिक, JF-17 फाइटर जेट की डिलीवरी के साथ ही पाकिस्तान और अजरबैजान ने संयुक्त हवाई अभ्यास 'इंडस शील्ड अल्फा 2025' की भी शुरुआत की है। इस युद्धाभ्यास में पाकिस्तान एयर फोर्स ने पांच JF-17 Block III जेट को तैनात किया है। अभ्यास का मकसद दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच टैक्टिकल कोऑर्डिनेशन, इंटरऑपरेबिलिटी और ऑपरेशनल एक्सपीरियंस शेयरिंग को मजबूत करना है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस अभ्यास में मिशन प्लानिंग, थ्रेट रिस्पॉन्स और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ट्रेनिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास के जरिए पाकिस्तान, कॉकसस क्षेत्र में अपने प्रभाव का विस्तार करना चाहता है।
आपको बता दें कि JF-17 Block III पाकिस्तान का अब तक का सबसे एडवांस वर्जन है, जिसे चीन के सहयोग से विकसित किया गया है। यह जेट AESA रडार, इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम (HMDS) और लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल्स (PL-15) जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 1.6 मैक यानि करीब 1,975 किमी/घंटा है। दावा किया जाता है कि यह एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और एंगेज करने की क्षमता रखता है।
इस सौदे का पहला चरण आठ Block III लड़ाकू विमानों से शुरू हुआ है, जिनमें छह सिंगल-सीट JF-17C और दो JF-17D LIFT ट्रेनर शामिल हैं। अजरबैजान ने अपने एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने के लिए ये समझौता किया था, जिसका आर्मीनिया के साथ तनाव रहता है। हालांकि पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में दोनों देशों के बीच शांति समझौता करवाया था। अजरबैजान ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था।
पाकिस्तान ने अजरबैजान को सौंपे JF-17 लड़ाकू विमान
रिपोर्ट के मुताबिक, JF-17 फाइटर जेट की डिलीवरी के साथ ही पाकिस्तान और अजरबैजान ने संयुक्त हवाई अभ्यास 'इंडस शील्ड अल्फा 2025' की भी शुरुआत की है। इस युद्धाभ्यास में पाकिस्तान एयर फोर्स ने पांच JF-17 Block III जेट को तैनात किया है। अभ्यास का मकसद दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच टैक्टिकल कोऑर्डिनेशन, इंटरऑपरेबिलिटी और ऑपरेशनल एक्सपीरियंस शेयरिंग को मजबूत करना है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस अभ्यास में मिशन प्लानिंग, थ्रेट रिस्पॉन्स और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ट्रेनिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास के जरिए पाकिस्तान, कॉकसस क्षेत्र में अपने प्रभाव का विस्तार करना चाहता है।
आपको बता दें कि JF-17 Block III पाकिस्तान का अब तक का सबसे एडवांस वर्जन है, जिसे चीन के सहयोग से विकसित किया गया है। यह जेट AESA रडार, इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम (HMDS) और लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल्स (PL-15) जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 1.6 मैक यानि करीब 1,975 किमी/घंटा है। दावा किया जाता है कि यह एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और एंगेज करने की क्षमता रखता है।
You may also like
बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप: फाइनल में हारीं तन्वी शर्मा, रजत जीतने वाली पांचवीं भारतीय बनीं
युवक ने पूछा सफलता का मंत्र संत ने उपाय बताने` की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया
VIDEO: Mohammed Siraj ने दिखाया सुपरहीरो अवतार! ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का पक्का छक्का बना सिर्फ एक रन
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन