नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें इस समय नरम हैं। इसी वजह से इसके बॉयप्रोडक्ट लिक्विड पेट्रोलियम गैस या एलपीजी (Liquid Petroleum Gas) की कीमतों में भी नरमी है। तभी तो भारत की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में थोड़ी कमी की है। जी हां, इन कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत में मामूली पांच रुपये की कमी की है। नया दाम आज यानी एक नवंबर 2025 से लागू हो गया है। इससे पहले अक्टूबर ममहीने में इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि ये कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दाम में समीक्षा करती हैं।
अब क्या हो गया इसका दामसरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाले हलवाई या कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की कमी की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये का हो गया है। आज से पहले इसका दाम 1595.50 रुपये था। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। इसी दाम को भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) भी फॉलो करती हैं।
अन्य महानगरों में क्या दाम कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब घट कर 1694.00 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 1542.00 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में इसका रेट 1750.00 रुपये हो गया है।
इस साल खूब घटे हैं दामइस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले एक अक्टूबर को इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले लगातार छह महीने इसकी कीमतें घटी ही थीं। इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी जो 1 अप्रैल को 1762 रुपये रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपये का रह गया। 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपये, 1 जुलाई को 1665 रुपये और 1 अगस्त को 1631.50 रुपये और एक सितंबर को 1680 रुपये थी। इस तरह 6 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपये की कटौती की गई।
घरेलू सिलेंडर की कीमत कितनी?आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसकी कीमत आम उपभोक्ताओं के लिए यह 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में यह 879 रुपये मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।
एटीएफ की कीमतें बढ़ींआज यानी एक नवंबर 2025 से हवाई ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत अब 817.01 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गया है। इसे रुपये में देखें तो 1,000 लीटर एटीएफ के लिए अब 94,543.02 रुपये चुकाना होगा। कोलकाता में 855.63 डॉलर या 97,549.18 रुपये, मुंबई में 816.80 डॉलर या 88,447.87 रुपये और चेन्नई में 812.36 डॉलर या 98,089.68 रुपये हो गया है।
अब क्या हो गया इसका दामसरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाले हलवाई या कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की कमी की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये का हो गया है। आज से पहले इसका दाम 1595.50 रुपये था। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। इसी दाम को भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) भी फॉलो करती हैं।
अन्य महानगरों में क्या दाम कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब घट कर 1694.00 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 1542.00 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में इसका रेट 1750.00 रुपये हो गया है।
इस साल खूब घटे हैं दामइस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले एक अक्टूबर को इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले लगातार छह महीने इसकी कीमतें घटी ही थीं। इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी जो 1 अप्रैल को 1762 रुपये रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपये का रह गया। 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपये, 1 जुलाई को 1665 रुपये और 1 अगस्त को 1631.50 रुपये और एक सितंबर को 1680 रुपये थी। इस तरह 6 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपये की कटौती की गई।
घरेलू सिलेंडर की कीमत कितनी?आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसकी कीमत आम उपभोक्ताओं के लिए यह 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में यह 879 रुपये मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।
एटीएफ की कीमतें बढ़ींआज यानी एक नवंबर 2025 से हवाई ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत अब 817.01 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गया है। इसे रुपये में देखें तो 1,000 लीटर एटीएफ के लिए अब 94,543.02 रुपये चुकाना होगा। कोलकाता में 855.63 डॉलर या 97,549.18 रुपये, मुंबई में 816.80 डॉलर या 88,447.87 रुपये और चेन्नई में 812.36 डॉलर या 98,089.68 रुपये हो गया है।
You may also like

दूल्हे की मां को भगा ले गया दुल्हन का पिता, सगाई की तैयारियों के बीच माथा पीट रहे दोनों के घर वाले

वर्ल्ड कप फाइनल में अगर बारिश बनी विलेन तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? भारत-साउथ अफ्रीका में से कौन बनेगा चैंपियन... यहां जानिए ICC के रूल

वृश्चिक मासिक राशिफल नवंबर 2025 : संपत्ति मिलने के योग है, आर्थिक लाभ की स

'एशिया कप ट्रॉफी' सौंपने में देरी, आईसीसी बैठक में मुद्दा उठाएगा बीसीसीआई

CM नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को भेजा वीडियो मैसेज, पढ़ने के साथ देखिए भी... क्या-क्या बड़ी बातें कह दीं




