Next Story
Newszop

किसी ने दांत तो किसी ने पैर, इन 7 हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कराया है अलग-अलग बॉडी पार्ट्स का करोड़ों रुपये का बीमा

Send Push
ग्लैमर इंडस्ट्री में दिखावा कुछ ज्यादा ही है और इसमें कोई दो राय नहीं। हर सेलेब्स सुंदर दिखने के लिए कई तरह की सर्जरी का सहारा भी लेता है लेकिन कुछ नैच्युलरी भी वाकई खूबसूरत होते हैं। बॉलीवुड एक्टर्स की तरह हॉलीवुड एक्टर्स ने भी अपने शरीर पर कॉपीराइट का टैग लगाया हुआ है। यानी अगर किसी को उनके जैसा दिखना है तो उसके लिए उन्हें कुछ मोटी रकम चुकानी होगी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से मिलवाने जा रहे, जिन्होंने अपने शरीर के अंगों का बीमा कराया है।



प्रियंका चोपड़ा image

बीमा कराने वालों में सबसे पहला नाम प्रियंका चोपड़ा है, जो 'देसी गर्ल' से विदेशी हो चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय का जादू चलाया है। एक्ट्रेस ने अपनी मुस्कान का बीमा कराया है। बताया जाता है कि अगर कोई भी सर्जकी करवाकर उनके जैसे स्माइल पाने की कोशिश करेगा तो उसको लाखों डॉलर चुकाने होंगे।




जेनिफर लोपेज image

दूसरा नाम जेनिफर लोपेज है, जो मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। इन्होंने अपने बट का बीमा कराया है। इन्होंने अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया है।



सिंथिया एरिवो image

एक्ट्रेस और सिंगर सिंथिया एरिवो ने अपने मुंह का 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये में बीमा कराया है, जिससे उनकी मुस्कुराहट और आवाज की ताकत बरकरार रहे।



हेइडी क्लम image

मॉडल हेइडी क्लम ने कथित तौर पर अपने पैरों का 2.2 मिलियन डॉलर का बीमा कराया है। यानी अगर कोई उनके जैसी टांगें पाने की कोशिश करेगा तो उसे ये कीमत चुकानी होगी।



किम कार्दशियन image

हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन ने भी अपने बट का 21 मिलियन डॉलर का बीमा कराया था।



रिहाना image

मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने भी अपने पैरों का बीमा कराया है। उन्हें 'लेग्स ऑफ गॉडेस' का अवॉर्ड भई मिला था। उन्होंने 1 मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस कराया है।



अमेरिका फेरेरा image

एक्ट्रेस और डायरेक्टर अमेरिका फेरेरा ने अपने दांतो का 10 मिलियन डॉलर का बीमा कराया है।

Loving Newspoint? Download the app now