नवीन निश्चल, नई दिल्ली: रक्षाबंधन की देर रात नजफगढ़ थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) पर रात करीब 3 बजे एक कार और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हुई। इसमें स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कई घंटे के बाद मृतकों की पहचान हो पाई।
कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
जिस कार से स्कूटी की टक्कर हुई थी, उसको चला रहा शख्स डर के कारण 1 किलोमीटर दूर डीचाऊ के पास कार को रोड पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाद में कार की छानबीन हुई तो वह हरियाणा नंबर की मिली और काम मालिक की पहचान गुरुग्राम के दौलतपुर स्थित धरमपुरा के रहने वाले एक शख्स के रूप में हुई। नजफगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालिक की स्कूटी लेकर दोस्तों संग निकला था
जिस स्कूटी पर तीनों युवक सवार थे, वह स्कूटी नजफगढ़ के नया बाजार में ग्रॉसरी शॉप चलाने वाले एक दुकानदार की निकली है। जिससे पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि उसके ग्रॉसरी शॉप पर काम करने वाला लड़का बसंत स्कूटी लेकर गया था। उसके साथ दो और लड़के कौन थे, उसके बारे में दुकानदार को जानकारी नहीं थी। बसंत मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, काफी समय से वह ग्रॉसरी शॉप पर काम करता था।
कार और स्कूटी पुलिस ने की जब्त
पुलिस ने छानबीन के बाद तीनों ही मृतकों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए जाफरपुर कला के राव तुलाराम हॉस्पिटल में रखवा दिया हैं। मृतकों की बॉडी पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया जाएगा। बरामद की गई स्कूटी और कार को पुलिस जब्त करके नजफगढ़ थाना ले आई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
डीसीपी अंकित सिंह के निर्देश पर एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण की देखरेख में एसएचओ सुभाष चंद की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतकों में बसंत के अलावा उसके दो दोस्त की पहचान पवन और सनी कुमार के रूप में हुई हैं। यह दोनों मूल रूप से बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे। दिल्ली में ये रघुबीर एनक्लेव और सूरखपुर रोड गोपाल नगर में रहते थे।
रोड के एक हिस्से का होना है उद्घाटन
यह हादसा नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास मेट्रो फ्लैट के सामने वाले UER रोड पर हुआ है। यह रोड जिसे अर्बन एक्सटेंशन रोड कहते हैं, एयरपोर्ट से दिचाऊ होता हुआ एक रोहतक की तरफ और दूसरा हिरण कूदना से सिंधु बॉर्डर की तरफ जाता है। एक हिस्से का उद्घाटन 16 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित है।
कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
जिस कार से स्कूटी की टक्कर हुई थी, उसको चला रहा शख्स डर के कारण 1 किलोमीटर दूर डीचाऊ के पास कार को रोड पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाद में कार की छानबीन हुई तो वह हरियाणा नंबर की मिली और काम मालिक की पहचान गुरुग्राम के दौलतपुर स्थित धरमपुरा के रहने वाले एक शख्स के रूप में हुई। नजफगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालिक की स्कूटी लेकर दोस्तों संग निकला था
जिस स्कूटी पर तीनों युवक सवार थे, वह स्कूटी नजफगढ़ के नया बाजार में ग्रॉसरी शॉप चलाने वाले एक दुकानदार की निकली है। जिससे पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि उसके ग्रॉसरी शॉप पर काम करने वाला लड़का बसंत स्कूटी लेकर गया था। उसके साथ दो और लड़के कौन थे, उसके बारे में दुकानदार को जानकारी नहीं थी। बसंत मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, काफी समय से वह ग्रॉसरी शॉप पर काम करता था।
कार और स्कूटी पुलिस ने की जब्त
पुलिस ने छानबीन के बाद तीनों ही मृतकों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए जाफरपुर कला के राव तुलाराम हॉस्पिटल में रखवा दिया हैं। मृतकों की बॉडी पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया जाएगा। बरामद की गई स्कूटी और कार को पुलिस जब्त करके नजफगढ़ थाना ले आई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
डीसीपी अंकित सिंह के निर्देश पर एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण की देखरेख में एसएचओ सुभाष चंद की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतकों में बसंत के अलावा उसके दो दोस्त की पहचान पवन और सनी कुमार के रूप में हुई हैं। यह दोनों मूल रूप से बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे। दिल्ली में ये रघुबीर एनक्लेव और सूरखपुर रोड गोपाल नगर में रहते थे।
रोड के एक हिस्से का होना है उद्घाटन
यह हादसा नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास मेट्रो फ्लैट के सामने वाले UER रोड पर हुआ है। यह रोड जिसे अर्बन एक्सटेंशन रोड कहते हैं, एयरपोर्ट से दिचाऊ होता हुआ एक रोहतक की तरफ और दूसरा हिरण कूदना से सिंधु बॉर्डर की तरफ जाता है। एक हिस्से का उद्घाटन 16 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित है।
You may also like
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियांˈ लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत
इंडिया में KTM की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च, करेगी Pulsar और Apache की 'नाक में दम'
आईसीआईसीआई बैंक: मिनिमम बैलेंस का नियम आख़िर है क्या और कब लगेगी पेनल्टी?
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनीˈ अपने राखी भाई से ही रचा ली शादी