अगली ख़बर
Newszop

रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

Send Push
नई दिल्ली: रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं इस बात पर काफी ज्यादा सस्पेंस बना हुआ है। वर्ल्ड कप में अभी 2 साल बाकी हैं। ऐसे में उनको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं कि हिटमैन तब तक फिट रह पाएंगे या नहीं। उनका फॉर्म रहेगा या नहीं। हाल ही में रोहित से वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बना दिया गया है।

19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। अब वनडे में रोहित बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। हालांकि, हिटमैन ने खुलासा किया है कि वह 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।

रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
एक वायरल हो रही एक वीडियो में मेक-अ-विश बच्चे से बात करते हुए, रोहित ने वादा किया कि वह 2027 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं। एक छोटे बच्चे ने वायरल हो रही वीडियो में रोहित शर्मा से पूछा कि अगला वनडे वर्ल्ड कप कब है? तो रोहित कहते हैं 2027 में। इसके बाद बच्चा पूछता है कि क्या आप वो वर्ल्ड कप खेलेंगे? इसपर रोहित शर्मा ने कहा, 'हां, मैं खेलना चाहता हूं।'


ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित के लिए महत्वपूर्ण

रविवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर रोहित को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है तो उनको इस सीरीज से ही परफॉर्म करते हुए और अपनी फॉर्म मैंटेन करते हुए चलना पड़ेगा। रोहित को इस सीरीज में रन बनाने पड़ेंगे और सिलेक्टर्स समेत आलोचकों को दिखाना पड़ेगा कि वह अब भी योग्य हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित भारतीय टीम के कप्तान थे। भारत उनकी कप्तानी में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, फाइनल में उनको ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें