Next Story
Newszop

'जिंदगी बर्बाद कर दूंगी...', अर्शी खान 3 लाइन बोलकर मिला था 'बिग बॉस 11', खेसारी संग काम करने का था खराब अनुभव

Send Push
'बिग बॉस सीजन 11' में नजर आईं अर्शी खान विवादों में छाई रहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और उसमें कई सवालों के जवाब देकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। इन्होंने शिल्पा शिंदे, हिना खान और विकास गुप्ता के बारे में तो बताया ही। साथ ही खेसारी लाल यादव के साथ काम करने के अनुभव को बहुत बेकार कहा। इसके अलावा, बोटॉक्स और फिलर्स कराने पर भी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान के शो के लिए सेलेक्शन कैसे हुआ और शादी का क्या प्लान है, कब करेंगी।



अर्शी खान ने 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में अपने बारे में और इंटीमेट सीन्स के बारे में बताया कि लोगों ने प्रोजेक्ट ऑफर करते हुए उनसे क्या कुछ कहा था। उन्होंने कहा, 'मुझे झूठ पसंद नहीं, लालची नहीं हूं और बहुत ज्यादा फनी हैं। लालच किया होता को कई सारा काम कर लिया होता। मुझे कई कॉल्स आते हैं, जिसमें कई फेक कॉल्स होते हैं। मैं बिग बॉस से निकली थी तो वेब सीरीज का ट्रेंड चल रहा था। तो मेरे पास कई सारे प्रोजेक्ट्स आए लेकिन उसके अंदर इंटीमेट सीन्स बहुत ज्यादा थे। अब उन लोगों के लिए बहुत आम है। वो लोग बोलते थे कि अरे अर्शी, हम आपका फेस नहीं दिखाएंगे। बेड के पास खड़े होना है। सिर्फ पैर दिखाएंगे और कुछ गिरता हुआ दिखा देंगे। बोलते थे कि पब्लिक उसी को बहुत ज्यादा इंजॉय करती है। लेकिन ये सब मुझे पसंद नहीं।'



image

'काजोल ने लिपलॉक किया तो तुम क्यों नहीं?'

काजोल का जिक्र करते हुए अर्शी खान ने कहा, 'स्मूच करना, जो बहुत आम है। काजोल ने किसी वेब सीरीज में किया था मेरे ख्याल से तो... मुझे कई बार ये कहा जाता था कि इतनी बड़ी आर्टिस्ट है वो कर रही है, आप क्यों नहीं कर रहे। तो मेरा अलग है थोड़ा। दो वेब सीरीज की है मैंने, एक आर्टस्ट के साथ इंटीमेट सीन था। उनका कहना था कि ये बहुत कम है। थोडा और होना चाहिए। वह लिमिट क्रॉस कर रहे थे। उनका कहना था कि ये बहुत कम है। ऐसे में मिसक्यूनिकेशन हो गया डायरेक्टर और मेरे बीच। फिर बाद में फोन आया कि आप नहीं है इस सीरीज में।'



ईशान के साथ रील बनाने पर बोलीं अर्शी खान

डिजिटल क्रिएटर ईशान के साथ रील्स बनाने पर अर्शी ने कहा, 'मैं उसके साथ मस्ती-मजाक वाली फनी रील्स बनाती हूं। कभी इंटीमेट सीन वाले रील्स नहीं बनाती। यही मेरा तरीका है काम करने का और यही वेब सीरीज के लिए है।' जब पूछा गया कि उनका और ईशान का नाम जोड़ा जाता है। कहा जाता है कि दोनों डेट कर रहे हैं तो एक्ट्रेस कहा, 'ईशान बायसेक्शुअल है और उसका खुद का बॉयफ्रेंड है, जो उसके साथ रहता है। वह मेरा दोस्त है, मेरा बॉयफ्रेंड नहीं है। हम बस नॉर्मल रील बनाते हैं। वो दूसरी लड़कियों के साथ थोड़े इंटीमेट रील्स बनाता है लेकिन मैं नहीं बनाती।'







अर्शी खान ने कही 3 लाइन और 'बिग बॉस 11' में सेलेक्शन

अर्शी ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग करनी थी। बचपन में ख्वाब में सलमान खान आते थे। वह उनसे मिलना चाहती थीं और पहला ही शो उनके साथ मिल गया, जो कि बिग बॉस था। अर्शी ने बताया कि उनसे लोग 10-15 हजार रुपये लेकर जाते थे और कहते थे कि उन्हें एंडोमॉल को 'खिलाना' है। चाय पानी कराना है तो वह दे देती थीं। फिर एक दिन उन्होंने तय किया मुंबई में नहीं रहना। दुबई जाने का टिकट भी करवा लिया था। लेकिन उसके पहले मां से मिलने के लिए भोपाल गई थी। 'रात में मेरे पास कॉल आया कि आपकी एंडेमॉल से मीटिंग है। बिग बॉस में कंटेस्टेंट लेना चाह रहे हैं। पहले तो लगा फर्जी है। मुंबई गई और मीटिंग के बजाय शॉपिंग पर चली गई। लेकिन फिर कॉल आया कि शाम 7 बजे आना है तो मीटिंग के लिए गई। वहां सबसे पूछा गया कि वो लोग क्या करेंगे अगर शो में गए तो? सबने अपनी-अपनी स्पीच दी। लड़कियां बोलीं कि महिला सशक्तिकरण का झंडा फरहाऊंगी। लड़कों ने कहा कि वह फोड़ देंगे, तोड़ देंगे। लेकिन मैंने कहा कि मैं इनकी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी। ये लोग मेरे घर के बाहर बैठे रहेंगे। इनका जीना हराम कर दूंगी। और इसी से मैं सेलेक्ट हो गई।



image

शिल्पा शिंदे कर्जत में कर रही हैं खेती-किसानी

अर्शी से जब पूछा गया कि उनका अपने सीजन के किन लोगों के साथ बॉन्ड है, तो उन्होंने बताया कि उनका शिल्पा, आकाश और अली के साथ रिश्ता है लेकिन इनके अलावा किसी और के साथ नहीं। विकास गुप्ता के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। शिल्पा के साथ बाहर नहीं लेकिन इनटरनल बातें होती हैं। दोनों एक-दूसरे को बर्थडे पर, ईद-दीवाली पर शुभकामनाएं देती हैं। उनके मुताबिक, हिना खान के साथ भी कोई बॉन्ड नहीं है। शिल्पा के बारे में बताया कि वह मुंबई में नहीं, कर्जत में रह रही हैं और खेती कर रही हैं। किसान बन गई हैं।



अर्शी खान 2026 में करेंगी शादी

एक्ट्रेस ने आगे बताया जिसे वह डेट कर रही हैं, वह बिजनेसमैन है। वह फिल्म इंडस्ट्री का नहीं है। डीसेंट बंदा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड को इंडस्ट्री की चीजें ज्यादा पसंद नहीं है। 'मैंने सोचा है कि मैं 2026 में शादी कर लूंगी।'



image

खेसारी लाल यादव के साथ काम का अनुभव खराब

उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बताया कि खेसारी लाल यादव के साथ मूवी में काम किया था। और एक्सपीरियंस बहुत खराब था। 'वहां खाने-पीने पर बहुत झगड़े होते थे। मेरा था कि मुझे रात में चिकन चाहिए होता है। मटन नहीं खाती तो वहां पर ये भी मना कर दिया गया था कि चिकन तो मेरे लिए आना चाहिए। इन लोगों के लिए क्यों आ रहा है? अपने आप को सुपीरियर दिखाते हैं। सामने वाले को कम समझते हैं। मैं उस फिल्म की मेन लीड थी और पोस्टर पर मेरी फोटो एकदम छोटी-सी साइड में रख दिया। मैंने ये बात खेसारी से बोली भी। वो मेरा अच्छा दोस्त है। उसके कहने पर ही मैंने वो मूवी की थी। लेकिन बाद में कुछ नहीं कहा। प्रोड्यूसर को कहा था तो दूसरे पोस्टर्स में मेरी फोटो सही कर दी थी। मेल डॉमिनेटिंग इंडस्ट्री है।'



अर्शी खान ने करवाया है लिप फिलर

अर्शी ने बताया, 'मैं एयरपोर्ट गई थी। वहां बुर्का पहना था। सिक्योरिटी ने मेरा आधार कार्ड देखा और कहा कि मास्क हटाओ। अब पहचान तो गए थे। तो मैंने कहा कि सेम है ना? तो बोलते हैं कि नहीं, लिप्स मैच नहीं हो रहे। हां मैंने फिलर करवाया है। बॉडी के कुछ हिस्से भी एनहैंस करवाया है। बोटॉक्स नहीं लिया है। मेरे डॉक्टर ने मना किया है।'

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now