Next Story
Newszop

जिनके पास नहीं WhatsApp, उनसे भी कर पाएंगे Chat; कंपनी जल्द लाएगी न्यू गेस्ट चैट फीचर

Send Push
Whatsapp New Guest Chat Feature: कई बार ऐसा होता है कि आप किसी को WhatsApp मैसेज करने के लिए उनका नंबर खोजते हैं, फिर पता चलता है कि सामने वाले के पास तो WhatsApp का ऐप है ही नहीं। इसके बाद हम उसे SMS करते हैं या फिर डायरेक्ट कॉल करते हैं। लेकिन अब ये समस्या दूर होने वाली है। WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसका इस्तेमाल करके आप उन लोगों को भी मैसेज कर पाएंगे, जिनके पास WhatsApp नहीं है। WABetaInfo की मानें तो इस फीचर को 'गेस्ट चैट' कहा जा रहा है, जो यूजर्स को WhatsApp नेटवर्क से बाहर भी चैट करने की सुविधा देगा।





कैसे काम करेगा WhatsApp का Guest Chat फीचर?WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट्स बताते हैं कि यह फीचर यूज करना बेहद आसान है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स किसी को भी चैट करने के लिए इनवाइट भेज सकेंगे। इनवाइट लिंक पाने के बाद सामने वाला इस पर क्लिक करेगा, इसके बाद WhatsApp डाउनलोड करने का लिंक नहीं आएगा, बल्कि सीधे चैट करने का विकल्प दिखेगा। इसके लिए ना तो WhatsApp डाउनलोड करना है और ना ही अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत होगी। ब्राउजर पर लिंक ओपन होगा और आप डायरेक्ट चैट कर पाएंगे। इस फीचर को जल्द ही WhatsApp Beta के लिए लॉन्च किया जाएगा।





क्या Photo, Video या GIF भेज पाएंगे?WhatsApp का नया फीचर वेब बेस्ड इंटरफेस पर काम करेगा, ठीक उसी तरह जैसे WhatsApp Web काम करता है। हालांकि, इस फीचर को यूज करने की कुछ सीमाएं भी हैं। जैसे आप यहां चैट तो कर सकते हैं, लेकिन किसी को फोटो, वीडियो, GIF या वॉयस नोट्स नहीं भेज सकते हैं। इसके अलावा, WhatsApp के जरिए ऑडियो या वीडियो कॉल करने की सुविधा भी नहीं होगी। चैट भी वन टू वन होगी, आप किसी ग्रुप में चैटिंग नहीं कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि आप इस पर केवल चैट कर सकते हैं, इसके इतर कुछ नहीं।





WhatsApp ने सुरक्षा का ध्यान रखा हैइस फीचर को देते हुए भी WhatsApp ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। नॉन यूजर्स की चैट end-to-end encryption से सिक्योर रहेगी। इसका मतलब है कि जो दो लोगआपस में चैट कर रहे हैं, केवल वही चैट्स को पढ़ सकेंगे। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है, हालांकि ये इसके लॉन्च होने की आधिकारिक तारीख सामने नहीं है। मुमकिन है कि लॉन्च डेट करीब आते-आते WhatsApp इस फीचर के बारे में और भी अपडेट्स शेयर करे।
Loving Newspoint? Download the app now