Next Story
Newszop

बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा में करंट लगने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक को बचाने में दूसरे ने भी गंवाई जान

Send Push
जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के श्रीलोधेश्वर महादेवा में करंट लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से झुलसे युवकों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रशासन के मुताबिक हादसा मंदिर परिक्षेत्र से कुछ दूरी पर बनी एक मार्केट में लगे लोहे के जीने में उतरे करंट से हुआ। वहीं स्थानीय लोगों ने पोल से अर्थ लीकेज होने का बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।



जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के महादेवा पुलिस चौकी के निकट रविवार को बड़ा हादसा समाने आया। सावन के सोमावार से ठीक एक दिन पहले लोधेश्वर महादेवा मन्दिर जाने वाले रास्ते में बनी उमेश त्रिपाठी की मार्केट में रामनगर के गोबराह निवासी संजय गौतम शालू स्टूडियों के नाम से दुकान चलाते थे। यहां पास में मार्केट के ऊपर रहने वाले बुधराम के घर जाने के लिए लोहे का जीना लगा हुआ है। सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ थी। इससे संजय ने अपने स्टूडियो के सामने लइया प्रसाद की दुकान लगा ली थी।



सावन के सोमवार से एक दिन पहले मंदिर क्षेत्र में हादसा

सावन के अंतिम सोमवार को लेकर श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ बढ़ रही है। करंट लगने के हादसे ने इलाके में दहशत मचा दिया है। पास में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले चश्मदीद जयकरन ने बताया कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही उसने लोहे के जीने में रस्सी बढ़ने के लिए उसे छुआ। उसे करंट का एहसास हुआ। जब तक वह लोहे के जीने में करंट उतरने की बात आसपास के दुकानदारों को बताते की इतने में मसौली थाने के गुलारिहा निवासी हौसला स्टूडियो में जाने के लिए लोहे का जीना पकड़ा, जीना पकड़ते ही वह करंट की चपेट में आ गया।



करंट से चिपके साथी को छुड़ाने में दूसरे की भी मौत

दुकानदार संजय ने अपने साथी हौसला को करंट में चिपका से बचाने के लिए दौड़ा लेकिन जैसे ही उसे छुड़ाने के लिए छुआ तो वह भी करंट से चिपक गया। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे के सहारे लोहे के जीने में चिपके दोनों युवकों छुड़ाया। इसके बाद बिजली कर्मियों को फोन कर सप्लाई रूकवाई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।



पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से करंट से झूलसे दोनों युवकों को सीएचसी रामनगर भेजा। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा पानी से फैले करंट से संतोष कुमार, प्रेम प्रकाश, रितेश, ललन सहित अन्य कई लोग इसकी चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गए। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिजली विभाग की टीमें हादसे का सच जानने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी रही। फिलहाल जीने में करंट उतरने की वजह स्पष्ट नही हो सका है।



कई दिनों से फैला था करंट– ग्रामीणों का आरोप

जिस स्थान पर हुआ उससे दस मीटर दूर दो बिजली के पोल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसा बिजली पोल से नीचे भरे पानी में करंट उतरने से हुआ है। स्थानीय महिला रन्नो बताया कि कई दिनों से बिजली पोल में करंट उतर रहा था। लेकिन बिजली कर्मियों ने इसे दुरुस्त नहीं किया था। वहीं ज्वॉइंट मैजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने बयान जारी कर बताया कि महादेवा मंदिर परिसर के बाहर घटना हुई है, जिसमें दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हुई है।



शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सावन के मेले की तैयारी में कोई अड़चन नही है। बता दें बीते 28 जुलाई को हैदरगढ़ में स्थित औसानेश्वर मंदिर में सुबह जलाभिषेक के दौरान बैरिकेटिंग में करंट आने से 47 लोग झुलस गए थे जबकि दो युवकों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

Loving Newspoint? Download the app now