पूर्णिया: अपने बड़बोलेपन के लिए विख्यात बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लेकर उन्हें लफुआ कहकर संबोधित किया है। एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आज कई लफुआ पैदा हो गए हैं।एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, 'जो आदमी के जीने के लिए अच्छा हो, जो आदमी के जीने में सहायक हो, उसको इंटरनल खुशियां मिले, मुस्कुराने का अवसर मिले मैं वही बोलूंगा, वही करूंगा। मैं वर्तमान में जीता हूं। पास्ट (Past) जो चला गया। पास्ट बकवास है। फ्यूचर (भविष्य) जो आएगा वह भी बकवास है। हमको पता नहीं क्या होगा। प्रजेंट (वर्तमान) में जीओगे तो जी लो।'उन्होंने आगे कहा, 'ये अब्राहम लिंकन ने जो कहा Of the people, by the people, for the people (लोगों की, लोगों द्वारा, लोगों के लिए), तब भौतिक युग नहीं था। अब कोई आता है और कहता है, दो लाख रुपये के चलते मेरी मां को अस्पताल नहीं छोड़ रहा है। हमारा बेटा डेथ कर गया है, पांच लाख रुपये का बिल बकाया है, अस्पताल नहीं छोड़ रहा है। हमारे यहां आग लग गई है, हमारी बेटी की शादी है, मदद कर दो। हम क्या कहेंगे आप निश्चिंत रहिए आप जाइए भगवान आपकी मदद करेगा।'पप्पू यादव ने आगे कहा, 'ये धीरेंद्र टाइप के लफुआ के चलते हैलो, हैलो, हैलो, हैलो...हनुमान जी, हैलो, हैलो हनुमानजी, हां हनुमान जी सुने। ये सब लफुआ, हनुमान जी से ही बतिया रहा है। इन लोगों को रद्दी की टोकरी में फेंककर...ये कुकुरमुत्ते की तरह...इस 11 साल में एक लफुआ पैदा हुआ है, एक चोर चिल्लर पैदा हुआ है। संत हुआ करते थे आचार्य ओशो। संत कौन हुए कबीर, बुद्ध, नानक, गुरु गोविंद, बाल्मिकी, संत रविदास, मोहम्मद हजरत, ये थे संत।' RSS के मुखपत्र के खिलाफ मुकदमा करने दी धमकीहिन्दुओं के कथावाचकों के लिए इस तरह के शब्द प्रयोग करने पर सवाल उठाए जाने पर निर्दलीय सांसद ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के खिलाफ मुकदमा करने की बात कही है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पप्पू यादव ने पॉडकास्ट में कही गई बातों का क्लिप शेयर करते हुए लिखा - 'मैं RSS के इस मुख्यपत्र पर मुक़दमा करने जा रहा हूं, यह मेरा संदर्भ से काट फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर पोस्ट किया! इसे न्याय और सत्य का पाठ कोर्ट में पढ़ाऊंगा,11 साल में फेक न्यूज़ का बाढ़ लाने वाली सरकार और उसके बाप संगठन को बताता हूं कि झूठ फरेब के कालनेमि का नाश कैसे होता है?'बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर ले चुके हैं। प्रयागराज महाकुंभ में जाने पर मोझ प्राप्त होने वाले बयान को लेकर पप्पू यादव लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भड़क चुके हैं। पप्पू यादव यहां तक कह चुके हैं कि ऐसे बाबाओं को जेल में होना चाहिए। पप्पू यादव का पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अब ताजा बयान ऐसे समय में आया है जब कथावचक मुजफ्फरपुर में एक दिन के लिए आए थे और यहां उनकी एक झलक पाने को लोगों जन सैलाब देखा गया।
You may also like
Vastu Tips: उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
भीषण गर्मी में मौत बनकर चल रही 'लू'! 2 मिनट के शानदार वीडियो में जाने इसके खतरनाक लक्षण और जान बचाने वाले जरूरी उपाय
ITR Filing 2025:पैन-आधार लिंक नहीं तो ITR भी नहीं! जानिए कैसे करें लिंक और क्या हैं फायदे-नुकसान
IPL 2025, RCB vs SRH Match Prediction: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मैच कौन जीतेगा?
पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन