Next Story
Newszop

PNP क्या है, ये कैसे काम करता है? कनाडा में PR चाहने वाले वर्कर्स के लिए जरूरी खबर

Send Push
Canada PR News: कनाडा में लाखों की संख्या में भारतीय वर्कर्स काम कर रहे हैं। यहां पढ़ने गए छात्र भी डिग्री पूरी कर नौकरी करते हैं। कनाडा की सरकार विदेशी वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मुहैया कराती है, ताकि हर इंडस्ट्री में लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। कनाडा में PR देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इन्हीं में से एक प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP) है, जो कनाडा में स्थायी रूप से बसने के लिए विदेशी वर्कर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है।
क्या है प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम? image

प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP) कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी देने का एक जरिया है। PNP के जरिए कनाडा के राज्यों को विदेशी वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी के लिए नॉमिनेट करने का अधिकार होता है। राज्यों की तरफ से लोगों का नॉमिनेट तभी किया जाता है, जब उनके यहां किसी काम के लिए विदेशी वर्कर्स की जरूरत है। नॉमिनेट होने वाले लोगों के नाम सरकार के पास जाते हैं और फिर उनकी योग्यताओं को चेक कर उन्हें परमानेंट रेजिडेंसी दी जाती है। (Pexels)


PNP के मुख्य विशेषताएं क्या हैं? image
  • राज्य का अधिकार: हर राज्य में PNP की शर्तें और स्ट्रीम अलग-अलग होती हैं। इन्हें राज्य में स्किल वर्कर्स, आंत्रन्प्रेन्योर और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए ध्यान में रखकर बनाया जाता है। जैसे अगर किसी राज्य को इंजीनियर्स की जरूरत है, तो वह उस हिसाब से एक नए स्ट्रीम का ऐलान करेगा।
  • फेडरल प्रोग्राम से जुड़ा होना: कनाडा में सरकार अपने स्तर पर भी PR देती है। PR देने के लिए CRS प्वाइंट्स का इस्तेमाल होता है। बहुत सी PNP स्ट्रीम फेडरल एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम से जुड़ी हैं। ऐसे में अगर किसी को राज्य के जरिए नॉमिनेट किया जाता है, तो उनका CRS प्वाइंट्स बढ़ता है और PR मिलना आसान हो जाता है।
  • टारगेट के आधार पर इमिग्रेशन: हर राज्य में PNP को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि मजदूरों की कमी और जनसांख्यिकी चुनौतियों से निपटा जा सके। जैसे अगर कहीं कंस्ट्रक्शन वर्कर्स चाहिए, तो फिर PNP को उसी तरह से डिजाइन किया जाएगा, जहां ऐसे लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी देने में प्राथमिकता दी जाए।
  • अलग-अलग स्ट्रीम: राज्यों में कई तरह की स्ट्रीम होती हैं, जो स्किल वर्कर्स, आंत्रन्प्रेन्योर, इंटरनेशनल ग्रेजुएट्स या किसी खास नौकरी को करने वाले लोगों पर आधारित होती हैं। आसान भाषा में कहें तो स्किल वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी देने के लिए स्किल वर्कर्स प्रोग्राम लाया जा सकता है। (Pexels)

किस तरह काम करता है PNP? image
  • वर्कर को सबसे पहले किसी राज्य के जरिए किसी एक PNP स्ट्रीम के तहत नॉमिनेट किया जाना चाहिए।
  • नॉमिनेट होने के बाद वर्कर इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजिनशिप कनाडा (IRCC) के जरिए परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • अगर कोई एक्सप्रेंस एंट्री के जरिए अप्लाई कर रहा है, तो प्रोविंशियल नॉमिनेशन (राज्य द्वारा नॉमिनेट किया जाना) के जरिए उसे 600 एक्स्ट्रा CRS प्वाइंट्स मिल जाते हैं। इससे परमानेंट रेजिडेंसी मिलने का चांस बढ़ जाता है। (Pexels)

  • PNP के क्या फायदे हैं? image

    बहुत से लोगों को फेडरल एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम की तुलना में PNP के जरिए आवेदन करने पर परमानेंट रेजिडेंसी मिलने का चांस बढ़ जाता है। राज्य उन लोगों को अपने यहां बसा सकते हैं, जो उनके यहां बसना चाहते हैं और किसी खास काम को करना चाहते हैं। PNP का सबसे अच्छा फायदा ये है कि विदेशी वर्कर्स सिर्फ किसी एक राज्य में नहीं बसते हैं, बल्कि वे कई राज्यों में बस पाते हैं। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को काफी ज्यादा फायदा भी मिलता है। (Pexels)


    कनाडा के पॉपुलर PNP कौन से हैं?कनाडा के पॉपुलर PNP कौन से हैं? image

    अल्बर्टा अडवांटेज इमिग्रेशन प्रोग्राम, ब्रिटिश कोलंबिया प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम, मैनिटोबा प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम, न्यू ब्रंस्कवीक प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम, न्यूफाउंडलैंड एंड लैबराडोर प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम, नोवा स्कोटिया नॉमिनी प्रोग्राम, ओंटारियो इमिग्रेंट नॉमिनी प्रोग्राम, प्रिंस एडवर्ड आईलैंड प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम कनाडा के कुछ पॉपुलर PNP हैं, जिनके जरिए परमानेंट रेजिडेंसी हासिल की जा सकती है। (Pexels)

    Loving Newspoint? Download the app now