अगली ख़बर
Newszop

...तो सभी बिल फाड़ दिए जाएंगे, जिसमें वक्फ भी शामिल! RJD MLC कारी सोहैब के बयान पर BJP की मोर्चेबंदी

Send Push
खगड़िया: बिहार में चुनाव की नजदीक आती तारीखों के साथ जुबान भी तीखी होती जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब के वक्फ बिल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया। कारी सोहैब ने कहा था कि अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो सभी बिल फाड़ दिए जाएंगे, जिसमें वक्फ बिल भी शामिल है। कारी सोहैब ने खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी और मौजूदा विधायक संजीव कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से 'इंडिया' गठबंधन को वोट देने की अपील की।


वक्फ बिल फाड़ने वाले बयान पर विवादआरजेडी एमएलसी ने कहा, 'बिहार का मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाना है। संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी साझेदारों ने इस विधेयक का समर्थन किया था। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो सभी बिल फाड़ दिए जाएंगे, वक्फ बिल भी।' कारी सोहैब ने कहा, 'इंडिया गठबंधन की सरकार प्रेम, एकता और भाईचारे की वकालत करेगी। इसलिए गठबंधन को ही वोट दें।'



बीजेपी के निशाने पर तेजस्वी यादवभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने सोहैब के बयान को लेकर 'एक्स' पर एक पोस्ट में राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजद के मंच से घोषणा अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून खत्म कर देंगे। कानून रहेगा पर जमीन लूटने की नीयत साफ है। यही है राजद का जंगलराज।' वहीं, कारी शोएब का वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, किसका इलाज करना है? यही जंगल राज के लक्षण हैं और इसे कुचलना हैं। कांग्रेस-आरजेडी न सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, न संसद का और खुलेआम लोकतंत्र का अपमान करते हैं! बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।' बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।



'उनका मकसद एक बार फिर जंगलराज लाना है'बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो राजद की एक रैली का है, जिसमें मंच से वक्फ बिल को फाड़ने की बात की जा रही है। दरअसल, राजद रैली की इस वीडियो पर भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद के मंच से यह खुला ऐलान उसका और महागठबंधन का असली एजेंडा उजागर करता है। उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार में एक बार फिर किसी भी तरह जंगलराज लाना चाहते हैं। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने 'एक्स' पर लिखा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो हम वक्फ बिल की धज्जियां उड़ा देंगे!" राजद के मंच से ऐसा खुला ऐलान, ये असली एजेंडा उजागर करता है, किसी भी कीमत पर जंगल राज वापस लाओ। उन्होंने कहा कि राजद वोट बैंक के लिए बिहार में अति पिछड़े और अनुसूचित जातियों की जमीन हड़पने वाले भू-माफिया का समर्थन कर रही है। बिहार राजद-कांग्रेस को नकार देगा!
इनपुट- एजेंसी
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें