जेडी वेंस दिल्ली, जयपुर और आगरा के कुछ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा करेंगे। अभी कुछ घंटे पहले वेंस परिवार दिल्ली के प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचा, जहां जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ मिडिया के सामने फोटोज क्लिक करवाई। खबरों के मुताबिक, आज रात को ही वेंस परिवार जयपुर रवाना होगा, जहां वे भारत के शाही महल रहे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जिसे अब एक आलिशान होटल में तब्दील कर दिया गया है।
बात करें इस होटल की तो रामबाग पैलेस जो कभी एक शाही महल हुआ करता था, उसका निर्माण 1835 में किया गया था। अब यह एक शानदार होटल बन चुका है, जहां मेहमानों को भारतीय संस्कृति और मेहमाननवाजी का खास अनुभव मिलता है। यह महल आज भी अपनी शाही खूबसूरती को बरकरार रखे हुए है। अगर आप इसे ध्यान से देखें, तो इसके अंदर की साज-सज्जा बहुत ही भव्य और बारीकी से की गई है। चलिए जानते हैं इस महल के बारे में जहां बड़ी-बड़ी हस्तियों को ठहराया जाता है। (photo credit: PTI@X and tajhotels.com)
रामबाग पैलेस का इतिहास
रामबाग पैलेस, जिसे ‘जयपुर का गहना’ कहा जाता है, उस समय ये महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी का निवास स्थान हुआ करता था। इस महल में आज भी वो शाही ठाठ-बाट और रॉयल अंदाज देखने को मिलता है, जो कभी राजाओं और रानियों के लिए हुआ करता था।
47 एकड़ में फैले इसके खूबसूरत बाग-बगिचे, खुले बरामदे और शानदार कमरे इसकी ऐतिहासिक विरासत को आज भी जिंदा रखते हैं। यहां रुकने वाले हर एक शख्स को वही राजस्थानी मेहमाननवाजी मिलती है, जो पहले सिर्फ शाही परिवार के लिए हुआ करती थी।
एक रात रुकने का किराया
खबरों में बताया जा रहा है, वेंस परिवार रामबाग पैलेस के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरने वाला है। बता दें, ये कमरा इस ऐतिहासिक होटल का सबसे महंगा कमरा है। करीब 1,798 वर्ग फीट में फैला यह सुइट खासतौर पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के परिवार की तस्वीरों और फ्रेश फूलों से सजाया गया है। हाई-लेवल मेहमाननवाजी के तहत वहां 24 घंटे डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम तैयार रहेगी। इस आलीशान सुइट में एक रात ठहरने का खर्च करीबन 16 लाख बताया जा रहा है।
खाने का एक्सपीरियंस भी है यहां शाही

रामबाग पैलेस के भव्य परिसर में स्थित सुवर्ण महल, एक शाही अंदाज में खाने का एक्सपीरियंस देता है। यह रेस्तरां पहले महल का बॉलरूम हुआ करता था, और आज भी इसकी ऊंची छतें, खूबसूरत पेंटिंग्स और चमचमाते झूमर इसकी रॉयल फील को जिंदा रखते हैं। यहां कई और बड़ी हस्तियों को डिनर करवाया गया है।
खबरों के मुताबिक, होटल में तैयार होने वाले खाने में भारत के अलग-अलग राज्यों की ट्रेडिशनल डिशेस को शामिल किया गया है। जैसे राजस्थान, अवध, पंजाब और हैदराबाद की कुछ खास चीजों को इसमें एड किया गया है। यहां के लोकप्रिय खाने में राजस्थानी लाल मांस, दम पुख्त बिरयानी, दाल मखनी और गट्टा करी शामिल रहेंगी।
आम जनता के लिए खुला रहता है पैलेस रामबाग पैलेस, जयपुर हर दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है। ये पैलेस अब एक लग्जरी होटल है, इसलिए यहां के सभी हिस्सों में आम लोग नहीं जा सकते।पर्यटक टिकट लेकर पैलेस के कुछ हिस्सों जैसे बाग-बगिचों और मुख्य हॉल को देख सकते हैं। एंट्री फीस भारतीय नागरिकों के लिए 700 रुपए प्रति व्यक्ति है, और विदेशी पर्यटकों के लिए 1,500 रुपए प्रति व्यक्ति। 5 साल से छोटे बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं है। छात्रों और सीनियर सिटिजंस के लिए भी यहां छूट मिलती है।
कैसे पहुंचे रामबाग पैलेस
हवाई मार्ग से: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पैलेस से लगभग 11 किलोमीटर दूर है। आप एयरपोर्ट से टैक्सी ले सकते हैं या फिर किसी कार रेंटल कंपनी से गाड़ी बुक करके सीधे पैलेस तक पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग से: जयपुर भारत के कई शहरों से ट्रेन के जरिए जुड़ी हुई हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन पैलेस से लगभग 6 किलोमीटर दूर है। स्टेशन से आप टैक्सी या ऑटो-रिक्शा (टुक-टुक) लेकर आसानी से पैलेस पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से: जयपुर सड़क मार्ग से राजस्थान और भारत के अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप आसपास के शहरों या कस्बों से टैक्सी या बस लेकर पैलेस पहुंच सकते हैं। यह पैलेस जयपुर का एक मशहूर स्थान है, इसलिए ज्यादातर लोग आपको रास्ता आसानी से बता देंगे।
You may also like
क्या अफ़्रीका से होंगे अगले पोप?
सोनभद्र : ट्रैक्टर-कार की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, अगले हफ्ते सुनवाई
पूर्व सीनेटर बॉब मेनेंडेज की पत्नी नादिन मेनेंडेज भी संघीय रिश्वतखोरी की दोषी
भारी बारिश का खतरा: 17 राज्यों में हाई अलर्ट, जानें कैसे रहें सुरक्षित!