राखी सावंत का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसके सिलसिले में वह इंटरव्यूज दे रही हैं। वह दुबई से 3.5 साल बाद भारत लौटी हैं। और उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया है। सभी पपाराजी अकाउंट्स पर वह छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी मां की मौत से लेकर, आर्यन खान, फराह खान, सलमान खान, शाहरुख खान के बारे में अपनी राय रखी है। साथ ही अंबानी परिवार से एक गुजारिश भी की है। इसके अलावा, स्वयंवर करने का कारण भी बताया है। क्या कुछ कहा, जानिए।
राखी सावंत ने 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने भारत से दूर दुबई में रहने के बारे में बताया, 'मेरी मां गुजरी और मैं तुरंत दुबई चली गई। मुझे तीन साल तक मेरी मां के श्मशान घाट जाने का मौका नहीं मिला। क्योंकि मेरी बेल नहीं होती थी। यहां कभी आ नहीं सकती थी। कभी कोई काम मिलता तो चुपचाप सुबह आती थी और शाम होते ही चली जाती थी। पूरा दिन शूटिंग में चला जाता था तो श्मशान जाने का मौका नहीं मिलता था। क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए हैं तो शूटिंग में अपना काम करवाते थे। जिंदगी में कोई राखी सावंत पैदा न हो। और अगर हो तो इतने स्ट्रगल न हो।'
'BMC से बोलकर मां की कब्र बनवाई'
राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने BMC से बोलकर अपनी मां की कब्र बनवाई थी क्योंकि वह मां की अस्थियों को लेने के लिए भारत नहीं आ पा रही थीं, 'मैं हमेशा सोचती हूं कि अपना घर बसाऊं। लेकिन मुझे गलत बंदा मिलता है। मेरा फायदा उठाते हैं। मुझे लूट लेटे हैं। मुझे कंगाल कर देते हैं। मेरे साथ जो हुआ, अगर दूसरी लड़की के साथ होता तो वो आत्महत्या कर लेती है या फिर उसे मार दिया जाता है। मेरी बात दुनिया के सामने आ जाती है लेकिन दूसरों की नहीं आती। मैं ऐसे हालातों से लड़ती हूं। वो फोन करके कहते कि अपनी मां की अस्थियों को लेकर जाओ लेकिन मैं कहां से लेकर जाऊं। फिर मैंने BMC को बोलकर वहां पर कब्र बनवा दी। मां की बरसी को हमेशा रोना आता था।'
'दुबई में रहती, उधर ही मर जाती तो क्या होता मेरा'
राखी सावंत ने बताया कि वह अब लावारिस हैं। पपाराजी ही उनकी रोजी रोटी हैं। उनसे ही वह घर-घर पहुंचती हैं, 'मेरी मदद किसने नहीं की। लोग पैसे देकर ये बोलते थे कि इसको इंडिया मत आने देना। इसकी बेल मत होने देना। फराह खान मेरी शुगर मम्मी हैं। गॉड मदर हैं। शाहरुख-सलमान गॉडफादर हैं। मैं लावारिस हूं। कोई वारिस नहीं। कोई वली वारिस नहीं मेरा। बॉलीवुड ने ही सहारा दिया है। जनता ने प्यार दिया है। सारे स्टार ने मेरा साथ दिया। पापारीज जो मुझे छापते हैं, वो कोई नहीं छापता मुझे। मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए इंडिया नहीं आ रही थी। कोर्ट में वो साढ़े 3 करोड़ माफ कर दिए मैंने। दुबई में रहती, उधर ही मर जाती तो क्या होता मेरा। मैं इधर नहीं आ पाती। सारे केस माफ करके मैं आगे बढ़ गई।'
'मेरे घर में कीड़े पड़ गए, फरहा मैम बनवाकर दे रही हैं'
राखी सावंत ने बताया कि उनका घर फराह खान बनवा रही हैं, 'दुबई में मैंने टिकटॉक से मिलियन-बिलियन कमाया। घर भी ले लिया। वहां के खाते में पैसे हैं लेकिन इंडिया के अकाउंट में पैसे नहीं हैं। फराह मैम तो मेरी जान हैं। उन्होंने दिवाली पर मुझे इतना गिफ्ट दिया है, बर्तन- कुकर, वॉशिंग मशीन। घर बनाकर दे रही हैं। साढे तीन साल बाद मैं घर आई तो मेरा पूरा कबाड़ा हो गया। रहने लायक ही नहीं। कीड़े पड़ गए। जानवर घुस गए। बिल्ली कुत्ते सब अंदर घुस गए। क्योंकि मैं इधर आ नहीं पा रही थी। बारिश में सब खत्म हो गया। फ्लोरिंग लगाकर दे रहे। पूरा घर बनाकर दे रहे फराह मैम मेरे को। मेहरबानी है उनकी।'
अंबानी परिवार से राखी ने पूछा- हम गरीबों को क्यों नहीं बुलाते?
उन्होंने अंबानी की शादी में खाना परोसने के बारे में भी बात की, 'राखी ने बताया कि 65 फिल्में कीं। लेकिन 3.5 साल कुछ नहीं किया। और जब आई तो फिर धमाका किया। खुदा ने मुझे कुछ दिया हो या नहीं। लेकिन ह्यूमर दिया है और इससे मैं अपनी रोजीरोटी कमा लेती हूं। पूरे बॉलीवुडवालों के साथ अच्छा रखा है मैंने। अब बस अंबानी जी मुझे अपने फंक्शन में बुला लें। हम गरीब लोगों को क्यों नहीं बुलाते? जब मैं छोटी थी तो इनकी शादियों में मैंने खाना बांटा है। कैटरिंग क्लास में काम करती थी मैं। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, टीना अंबानी इनके शादियों में मैं कैटरिंग क्लास में जॉब करती थी। रोज का मुझे 100 रुपये मिलता था। इनकी शादियों में खाना बांटा है। लेकिन अब भूल गए हैं मेरे को।'
'किसी का बिस्तर गर्म नहीं किया मैंने'
राखी ने कहा कि उन्होंने गलत काम नहीं किया कभी। बस अपने छोटे कपड़ों से फेम कमाया, 'किचन में दाल-चावल लाने के लिए मैंने खुद को बेच दिया बॉलीवुड में शरीर दिखाकर। गलत काम कभी नहीं किया मैंने। स्क्रीन पर बोल्डनेस दिखाई लेकिन किसी के बिस्तर गर्म नहीं किए मैंने। क्योंकि मैं ही उस दौर में पहली एक्ट्रेस थी, जो बोल्ड थी। तब बोलते थे कि हिराइन इतनी बोल्ड नहीं होती। अब वही बोल्डनेस दिखने को मिलती है।'
राखी सावंत हैं आर्यन खान से नाराज, स्वयंवर का बताया सच
राखी ने अपने स्वयंवर के बारे में बताया, 'स्वयंवर करने का रीजन ये था कि पास में घर नहीं था। भाड़े के घर पर रहती थी। उस पैसे से घर लिया खुद का। तो स्वयंवर करना पड़ा।' इसके अलावा 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में वह बोलीं, 'आर्यन खान जब तकलीफ में था तो मैंने ही उसे सपोर्ट किया था और आज मेरे को भूल गया वो शाहरुख का बेटा। कितना बोली थी मैं कि कितना अच्छा लड़का है। बॉलीवुड के सारे एक्टर्स छुप गए थे। आर्यन मेरे को ही भूल गया। ऐसे भी बुलाता को भी मैं इंडिया नहीं आ पाती। मेरे पीछे को पुलिस लगी थी न। चलो अब ये जो सीरियल बनाया है, इसके पार्ट-2 में मेरे को ले लो।'
राखी सावंत ने 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने भारत से दूर दुबई में रहने के बारे में बताया, 'मेरी मां गुजरी और मैं तुरंत दुबई चली गई। मुझे तीन साल तक मेरी मां के श्मशान घाट जाने का मौका नहीं मिला। क्योंकि मेरी बेल नहीं होती थी। यहां कभी आ नहीं सकती थी। कभी कोई काम मिलता तो चुपचाप सुबह आती थी और शाम होते ही चली जाती थी। पूरा दिन शूटिंग में चला जाता था तो श्मशान जाने का मौका नहीं मिलता था। क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए हैं तो शूटिंग में अपना काम करवाते थे। जिंदगी में कोई राखी सावंत पैदा न हो। और अगर हो तो इतने स्ट्रगल न हो।'
'BMC से बोलकर मां की कब्र बनवाई'
राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने BMC से बोलकर अपनी मां की कब्र बनवाई थी क्योंकि वह मां की अस्थियों को लेने के लिए भारत नहीं आ पा रही थीं, 'मैं हमेशा सोचती हूं कि अपना घर बसाऊं। लेकिन मुझे गलत बंदा मिलता है। मेरा फायदा उठाते हैं। मुझे लूट लेटे हैं। मुझे कंगाल कर देते हैं। मेरे साथ जो हुआ, अगर दूसरी लड़की के साथ होता तो वो आत्महत्या कर लेती है या फिर उसे मार दिया जाता है। मेरी बात दुनिया के सामने आ जाती है लेकिन दूसरों की नहीं आती। मैं ऐसे हालातों से लड़ती हूं। वो फोन करके कहते कि अपनी मां की अस्थियों को लेकर जाओ लेकिन मैं कहां से लेकर जाऊं। फिर मैंने BMC को बोलकर वहां पर कब्र बनवा दी। मां की बरसी को हमेशा रोना आता था।'
'दुबई में रहती, उधर ही मर जाती तो क्या होता मेरा'
राखी सावंत ने बताया कि वह अब लावारिस हैं। पपाराजी ही उनकी रोजी रोटी हैं। उनसे ही वह घर-घर पहुंचती हैं, 'मेरी मदद किसने नहीं की। लोग पैसे देकर ये बोलते थे कि इसको इंडिया मत आने देना। इसकी बेल मत होने देना। फराह खान मेरी शुगर मम्मी हैं। गॉड मदर हैं। शाहरुख-सलमान गॉडफादर हैं। मैं लावारिस हूं। कोई वारिस नहीं। कोई वली वारिस नहीं मेरा। बॉलीवुड ने ही सहारा दिया है। जनता ने प्यार दिया है। सारे स्टार ने मेरा साथ दिया। पापारीज जो मुझे छापते हैं, वो कोई नहीं छापता मुझे। मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए इंडिया नहीं आ रही थी। कोर्ट में वो साढ़े 3 करोड़ माफ कर दिए मैंने। दुबई में रहती, उधर ही मर जाती तो क्या होता मेरा। मैं इधर नहीं आ पाती। सारे केस माफ करके मैं आगे बढ़ गई।'
'मेरे घर में कीड़े पड़ गए, फरहा मैम बनवाकर दे रही हैं'
राखी सावंत ने बताया कि उनका घर फराह खान बनवा रही हैं, 'दुबई में मैंने टिकटॉक से मिलियन-बिलियन कमाया। घर भी ले लिया। वहां के खाते में पैसे हैं लेकिन इंडिया के अकाउंट में पैसे नहीं हैं। फराह मैम तो मेरी जान हैं। उन्होंने दिवाली पर मुझे इतना गिफ्ट दिया है, बर्तन- कुकर, वॉशिंग मशीन। घर बनाकर दे रही हैं। साढे तीन साल बाद मैं घर आई तो मेरा पूरा कबाड़ा हो गया। रहने लायक ही नहीं। कीड़े पड़ गए। जानवर घुस गए। बिल्ली कुत्ते सब अंदर घुस गए। क्योंकि मैं इधर आ नहीं पा रही थी। बारिश में सब खत्म हो गया। फ्लोरिंग लगाकर दे रहे। पूरा घर बनाकर दे रहे फराह मैम मेरे को। मेहरबानी है उनकी।'
अंबानी परिवार से राखी ने पूछा- हम गरीबों को क्यों नहीं बुलाते?
उन्होंने अंबानी की शादी में खाना परोसने के बारे में भी बात की, 'राखी ने बताया कि 65 फिल्में कीं। लेकिन 3.5 साल कुछ नहीं किया। और जब आई तो फिर धमाका किया। खुदा ने मुझे कुछ दिया हो या नहीं। लेकिन ह्यूमर दिया है और इससे मैं अपनी रोजीरोटी कमा लेती हूं। पूरे बॉलीवुडवालों के साथ अच्छा रखा है मैंने। अब बस अंबानी जी मुझे अपने फंक्शन में बुला लें। हम गरीब लोगों को क्यों नहीं बुलाते? जब मैं छोटी थी तो इनकी शादियों में मैंने खाना बांटा है। कैटरिंग क्लास में काम करती थी मैं। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, टीना अंबानी इनके शादियों में मैं कैटरिंग क्लास में जॉब करती थी। रोज का मुझे 100 रुपये मिलता था। इनकी शादियों में खाना बांटा है। लेकिन अब भूल गए हैं मेरे को।'
'किसी का बिस्तर गर्म नहीं किया मैंने'
राखी ने कहा कि उन्होंने गलत काम नहीं किया कभी। बस अपने छोटे कपड़ों से फेम कमाया, 'किचन में दाल-चावल लाने के लिए मैंने खुद को बेच दिया बॉलीवुड में शरीर दिखाकर। गलत काम कभी नहीं किया मैंने। स्क्रीन पर बोल्डनेस दिखाई लेकिन किसी के बिस्तर गर्म नहीं किए मैंने। क्योंकि मैं ही उस दौर में पहली एक्ट्रेस थी, जो बोल्ड थी। तब बोलते थे कि हिराइन इतनी बोल्ड नहीं होती। अब वही बोल्डनेस दिखने को मिलती है।'
राखी सावंत हैं आर्यन खान से नाराज, स्वयंवर का बताया सच
राखी ने अपने स्वयंवर के बारे में बताया, 'स्वयंवर करने का रीजन ये था कि पास में घर नहीं था। भाड़े के घर पर रहती थी। उस पैसे से घर लिया खुद का। तो स्वयंवर करना पड़ा।' इसके अलावा 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में वह बोलीं, 'आर्यन खान जब तकलीफ में था तो मैंने ही उसे सपोर्ट किया था और आज मेरे को भूल गया वो शाहरुख का बेटा। कितना बोली थी मैं कि कितना अच्छा लड़का है। बॉलीवुड के सारे एक्टर्स छुप गए थे। आर्यन मेरे को ही भूल गया। ऐसे भी बुलाता को भी मैं इंडिया नहीं आ पाती। मेरे पीछे को पुलिस लगी थी न। चलो अब ये जो सीरियल बनाया है, इसके पार्ट-2 में मेरे को ले लो।'
You may also like

पहले हम जाएंगे और व्यवस्था करेंगे, फिर आप आना... कमल बहन जी से प्रेमानंद महाराज का भावुक मिलन, देखें वीडियो

ग्यारह साल की बच्ची की लचहा नदी में डूबने से मौत, मचा कोहराम

दिल्ली : एसिड अटैक मामले में नया मोड़, पीड़िता के आरोपों पर सवाल, पिता फरार

'ब्लू इकोनॉमी में गोवा की भूमिका अहम,' इंडियन मैरीटाइम वीक में प्रमोद सावंत का बयान

Home Cleaning Hacks: फर्श चमकाने के लिए पोछा लगाते समय पानी में डालें ये चीजें, शीशे की तरह चमक उठेगा आपका घर




